Pages

Sunday 5 June 2016

संकट बनती जा रहीं पर्यावरणीय समस्याएं

विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह हुई गोष्ठी, निकाली गयी जागरूकता रैली
जौनपुर (सं.) 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जहां जगह-जगह गोष्ठी का आयोजन करके पर्यावरण पर चर्चा किया गया, वहीं रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
पर्यावरण की समस्याएं आज मानव जाति के अस्तित्व के लिये गम्भीर संकट बनती जा रही है। पर्यावरण हम सबकी साझा धरोहर है। इसे प्राकृतिक रूप में सुरक्षित रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उक्त बातें विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित ‘पर्यावरणीय समस्या एवं मानव जीवन’ विषयक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी ने कही। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में पर्यावरण की सुरक्षा, वनों व वन्य-जीवों से प्रेम को नागरिकों के मौलिक कर्तव्य की श्रेणी में रखा गया है, इसलिये देश के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में योगदान दें। स्वच्छ और संतुलित पर्यावरण ही सच्चे रूप में स्वस्थ एवं सर्वांगीण विकास का आधार है। इसके अलावा प्रणविजय सिंह, अनिल मिश्र, अजीत राज, शक्ति सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर आशीष यादव, कमलेश मौर्या, प्रवेश यादव, किशन मौर्या, यादव रोहित, लल्ला मौर्या, सचिन यादव, रोहित यादव, कपिल यादव, सुधीर सिंह, सारंग मिश्र आदि उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले एसएफडी के नगर संयोजक शुलभ श्रीवास्तव एवं सह संयोजक संदीप सोनी के संयुक्त नेतृत्व में घर-घर जाकर लोगों में तुलसी का पौधा वितरित किया गया। साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अतुल पाण्डेय, ओम पाण्डेय, अंकित तिवारी, वैभव तिवारी, ऋषिकेश श्रीवास्तव, सूरज सिंह, प्रतीक मिश्रा, हर्षित सिंह, शीलनिधि सिंह, अवकाश सिंह, सुमित सिंह, रमेश यादव, सचिन तिवारी आदि उपस्थित रहे।
पारस वेलफेयर सोसायटी द्वारा तिलकधारी महिला महाविद्यालय में पौधरोपण किया गया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी के माध्यम से पर्यावरण संरक्ष पर प्रकाश डाला गया। गोष्ठी को युवा नेता दीपक सिंह माण्टो, सभासद गार्गी सिंह माण्टो सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर मृत्युंजय सिंह, राजेन्द्र, अंकित, सौरभ सिंह, सुशील, शादाब, मनी, अभिषेक, विशाल, पहलवान सिंह, सलीम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा हाथ में पौधे लेकर वृक्ष लगाओ, विश्व बचाओ, वृक्ष धरा का भूषण है, करता दूर प्रदूषण है सहित अन्य नारे के साथ रैली निकाली गयी। इसके उपरान्त छात्राओं द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबन्ध संकाय के विभागाध्यक्ष डा. अजय द्विवेदी, कार्यक्रम अधिकारी डा. विजय प्रताप तिवारी, वरिष्ठ कार्यक्रम डा. सन्तोष पाण्डेय, डा. ओम प्रकाश दूबे, डा. अभय प्रताप सिंह, डा. मनोज तिवारी, डा. गोलोकजा कृष्ण द्विवेदी, डा. सुधाकर शुक्ला, डा. जेपी शुक्ला, डा. सुशील गुप्ता, डा. चन्द्राम्बुज, संतोष शुक्ला, विकास, स्वमं, अजय मिश्रा, परमजीत के अलावा महाविद्यालय का समस्त परिवार की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment