Pages

Saturday 18 June 2016

सिपाही पहलवानों ने कानपुर में जीता स्वर्ण पदक

जौनपुर (सं.) 18 जून। कानपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस कुश्ती चैम्पियनशिप में जनपद के 3 सिपाहियों ने स्वर्ण पदक जीतकर जनपद पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है।
कानपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर
लौटने पर सिपाहियों का उत्साहवर्धन करते आरक्षी
अधीक्षक रोहन पी. कनय। छाया-तेजस टूडे
मालूम हो कि यह आयोजन कानपुर नगर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 5 से 9 जून तक हुआ। प्रतियोगिता में जनपद जौनपुर से आरक्षी प्रमोद यादव 86 किलो भार वर्ग, आरक्षी अजीत दूबे 120 किलो भार वर्ग और आरक्षी बलवन्त यादव 74 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिये थे।
तीनों पहलवानों ने अपने-अपने भार वर्ग के प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देते हुये  स्वर्ण पदक जीता। तीनों आरक्षियों ने स्वर्ण पदक जीत कर जौनपुर पुलिस का गौरव बढ़ाया है। जनपद लौटने पर आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय ने तीनों सिपाहियों को शाबासी दिया।


No comments:

Post a Comment