Pages

Thursday 23 June 2016

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जुलाई में आंदोलन की बनेगी रणनीति

जौनपुर (सं.) 23 जून। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां शिक्षकों ने बीते 19-20 जून को मथुरा में आयोजित प्रान्तीय ग्रीष्मकालीन शैक्षिक संगोष्ठी में लिये गये निर्णयों व उसकी सफलता पर प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि संगठन ने सर्वसम्मत से पुरानी पेंशन बहाली को प्रथम मांग बनाते हुये इसकी बहाली हेतु जुलाई में कर्मचारी संगठनों के साथ वार्ता कर आंदोलन के लिये व्यापक स्तर पर रणनीति बनायी जायेगी। इसके अलावा मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव, डा. राकेश सिंह, जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जिला मंत्री सुधाकर सिंह सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
बैठक का संचालन सुधाकर सिंह ने किया। इस अवसर पर विजय बहादुर यादव, रविन्द्र प्रसाद मिश्र, डा. रणजीत सिंह, मो. आजम खां, जय प्रकाश सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे, राम अचल यादव, परमात्मा यादव सहित अन्य शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment