Pages

Tuesday 14 June 2016

6 जुलाई को निकलेगी श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा

आयोजन समिति ने बैठक करके बनायी कार्यक्रम की रणनीति
जौनपुर (सं.) 14 जून। श्री जगन्नाथ जी सेवा ट्रस्ट के बैनर तले रथयात्रा महोत्सव के संदर्भ में बैठक हुई जहां आगामी 6 से 10 जुलाई तक होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।
इस दौरान बताया गया कि 6 जुलाई की शाम 4 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। श्री जगन्नाथ जी मंदिर रासमण्डल से निकली यात्रा राजा फाटक, अटाला मार्ग, सुतहट्टी चौराहा, सब्जी मण्डी, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलन्दगंज, नखास, सद्भावना पुल, शाही किला, मानिक चौक होते हुये पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हो जायेगी। इसी तरह 7 व 8 जुलाई को मंदिर परिसर में भक्ति संगीत एवं 9 जुलाई को छप्पन भोग कार्यक्रम होगा।
इस दौरान अमरन सुदामा ग्रुप प्रतापगढ़ की नृत्य नाटिका का आयोजन होगा। 10 जुलाई को प्रातः भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य आरती के साथ कढ़ी-भात का भोग के साथ भण्डारा होगा। संतोष कसौधन की अध्यक्षता में हुई बैठक में रवि प्रकाश कसौधन, अभिशेष कसौधन, रवि मिंगलानी, शशांक सिंह रानू, शिवशंकर, नीरज श्रीवास्तव, दिनेश कपूर, अनिल अस्थाना, हर्षित, मुदित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment