Pages

Friday 17 June 2016

578 कैडेट्स ले रहे प्रशिक्षण

जौनपुर (सं.) 17 जून। 98 बटालियन के कमाण्डिंग आफिसर कर्नल हरप्रीत सिंह के दिशा निर्देशन में नगर के तिलकधारी महाविद्यालय में बीते 16 जून से शुरू वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 25 जून तक चलेगा।
जौनपुर नगर में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में
एनसीसी के अधिकारी सहित कैडेट्स। छाया-तेजस टूडे
शिविर के ओपनिंग एड्रेस में श्री सिंह ने एनसीसी के मूल उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही कैडेट्स को चरित्र निर्माण, सामुदायिक जीवन, सामाजिक सेवा, जन सहायता, नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों का समावेश करने के बारे में बताया। इस दौरान कैम्प एडजुटेंट मेजर पीपी सिंह ने बताया कि मैप रीडिंग, हथियार प्रशिक्षण, फायरिंग एकल व सामूहिक टेªनिंग देकर कैडेटों के अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास, व्यक्तित्व विकास, आपदा प्रबन्धन जैसे गुणों का समावेश करना है।
इस दौरान यह भी बताया गया कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग गुरू अचल हरिमूर्ति के नेतृत्व में योग दिवस मनाया जायेगा। शिविर में विभिन्न जनपदों से 368 छात्र एवं 210 छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं।
कैम्प में ले. रजनीश सिंह, ले. निर्मला देवी, ले. सुनील कुमार, चीफ आफिसर, विरेन्द्र सिंह, सेकेण्ड आफिसर नीरज सिंह, सूबेदार जिले सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment