Pages

Thursday 16 June 2016

आखिर क्यों बिजली विभाग ने 16 पर दर्ज कराया मुकदमा?

सिकरारा, जौनपुर (सं.) 16 जून। बिजली विभाग ने बुधवार को आधा दर्जन से अधिक गांवों में दौरा करके बिल न जमा करने वाले 16 बड़े बकायेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र के अन्य बकायेदारों में हड़कम्प मच गया।
विद्युत उपखण्ड अधिकारी हरीश प्रजापति व उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता मो. रोशन जमीर की टीम ने सिकरारा क्षेत्र के गांवों के भ्रमण के बाद स्थानीय थाने पर मसीदा गांव निवासी हरिनंदन, लाल बहादुर, भैया राम, सूर्य प्रसाद, पारसनाथ, विशुनपुर गांव निवासी रामफेर, ताहिरपुर गांव निवासी गंगा प्रसाद, बेलगहन गांव निवासी कुलदीप श्रीवास्तव, रीठी गांव निवासी राज मोहन दूबे, खपरहा निवासी प्रमोद, भुइला के प्रमोद, डमरुआ के अशोक राय, टेकारी के बृज लाल, खानापट्टी गांव के जयनाथ यादव व अखिलेश निषाद के खिलाफ विद्युत अधिनियम 138बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
वहीं देर शाम तक एसडीओ ने लोगों से बकाया बिल जमा कराने के लिये कहा। साथ ही यह भी कहा कि अगर जल्द ही बकायेदार अपना बिल नहीं जमा कर देते तो अभियान चलाकर उनको चिन्हित करके उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

No comments:

Post a Comment