Pages

Saturday 25 June 2016

सुहेलदेव एक्सप्रेस का केराकत स्टेशन हो ठहराव

केराकत, जौनपुर (सं.) 25 जून। स्थानीय क्षेत्र के वाशिंदों ने गाजीपुर से दिल्ली जाने वाली सुहलदेव एक्सप्रेस टेªन के केराकत रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग किया है। इस टेªन के केराकत स्टेशन पर ठहराव होने से उन लोगों को काफी राहत होगी जो दिल्ली व आस-पास की नगरों में रहते है और वाराणसी या जौनपुर से ट्रेन पकड़ते हैं। उन्हें अपने क्षेत्र से ही ट्रेन पकड़कर आने जाने की सुविधा मिल जायेगी।
बताते चलें कि केराकत तहसील क्षेत्र से काफी लोग दिल्ली में रहते हैं जिन्हें आने-जाने के लिये वाराणसी या जौनपुर से आना-जाना पड़ता है। जौनपुर-औड़िहार छोटी लाइन के बड़ी लाइन में परिर्वतन होने के बाद टेªनों का प्रचलन प्रारम्भ होने के बाद दिल्ली आदि के लिये गाड़ियों का इधर से आवागमन होने से लोगों को उम्मीद जगी थी कि केराकत में भी इन टेªनों का ठहराव होगा लेकिन ऐसा न होने से लोगो को निराश होना पड़ा है।
क्षेत्रीय लोगों ने रेलमंत्री सहित रेल राज्यमंत्री से सुहेलदेव एक्सप्रेस के केराकत रेलवे स्टेशन पर ठहराव किये जाने की मांग किया है।

No comments:

Post a Comment