Pages

Sunday 19 June 2016

जेसीआई पदाधिकारियों ने किया 52 यूनिट रक्त दान

जौनपुर (सं.) 19 जून। जेसीआई द्वारा रविवार को जिला अस्पताल ब्लड बैंक में 52 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर जेसीआई अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने कहा कि लोग आज भी रक्तदान करने डरते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में हर साल लगभग 1 करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत होती है लेकिन केवल 75 लाख यूनिट ही रक्तदान हो पाता है।
जौनपुर जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान
करते जेसीआई पदाधिकारी। छाया- तेजस टूडे
निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि रक्त देने के पश्चात जो खुशी मिलती है उसकी अनुभूति का कोई जवाब नहीं। इसके साथ ही पूर्व अध्यक्ष राकेश जायसवाल, मण्डल अधिकारी केके जायसवाल, संयोजक आशुतोष जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त किये। सचिव आलोक सेठ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जाति धर्म को छोड़कर सभी को मानवता हित में रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदान करने वालों में संजय गुप्ता, पंकज जायसवाल, अतुल जायसवाल, गौतम सोनी, मधुसूदन बैंकर, राजेन्द्र सेठ, चन्दन साहू, सत्यम अग्रहरि, राजकुमार जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, राधेरमण जायसवाल, संतोष अग्रहरि, अंकुर सेठी, शशांक सिंह रानू, श्यामजी सेठ, संदीप सेठी, मृत्युंजय सिंह, कीर्ति सेठी, गणेश साहू, धर्मेन्द्र सेठ, अभिताष गुप्ता, आदि रहे।


No comments:

Post a Comment