Pages

Tuesday 21 June 2016

गुरूओं ने मानव को सही दिशा देकर ऊंचा किया रूतबा

जौनपुर (सं.) 21 जून। गुरूआंे-पीरों ने युगों-युगों से मानव को जीवन जीने के लिये सही दिशा प्रदान करके इसका रूतबा ऊंचा किया है। साथ ही ईर्ष्या, नफरत, बैर, विरोध को मिटाकर प्यार, नम्रता, करूणा, दया आदि मानवीय गुणों को अपनाने की शिक्षा दी है जिससे धरती पर एक सुन्दर दृश्य कायम हो सके। 
उक्त विचार जौनपुर नगर में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन, मड़ियाहूं सत्संग भवन व मियां चक के सत्संग भवन में जुटे विशाल संत समूह को सम्बोधित करते हुये दिल्ली से आये केन्द्रीय प्रचारक अब्दुल गफ्फार खा ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इंसान तमाम प्रकार के आधारों पर दूरियां पैदा करके वैर-विरोध किया जा रहा है। खूबसूरत बढ़ाने का एक ही साधन है कि इंसान किसी भी धर्म या पैगम्बर के प्रति आस्था रखते हो, प्यार से रहना सीख जाय। मंच का संचालन विजय जी ने किया।
इस अवसर पर ज्वाला प्रसाद वर्मा, रमाशंकर, पिण्टू, शैलेन्द्र, राजेन्द्र कश्यप, रजनीश, बांके लाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment