Pages

Thursday 23 June 2016

घटनास्थल पर जायजा लेकर डीएम ने परिवार को दिया सांत्वना

जौनपुर (सं.) 23 जून। भदोही से गिट्टी लदी ट्रक नम्बर यूपी 63 टी 4359 रामपुर बाजार के धनुआं में अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में प्यारी 68 वर्ष पत्नी मेमे सोनकर, अमन 16 वर्ष पुत्र मदन, रिया 8 वर्ष पुत्री वीरेन्द्र, श्रिया 6 वर्ष पुत्री विरेन्द्र की मौके पर मौत हो गयी जबकि 7 लोग घायल हो गये।
जौनपुर के रामपुर थाने में मृतकों के परिजनों को सांत्वना
देते जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी। छाया-तेजस टूडे
घायलों में अंशु 18 वर्ष पुत्री मदन, रोहन 10 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र, श्रेयांशु 7 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र, श्याम 20 वर्ष पुत्र मदन, वीरेन्द्र 33 वर्ष पुत्र मदन, रतन 32 वर्ष पुत्र मेमे, मदन 55 वर्ष पुत्र मेमे हैं। पुलिस ने ट्रक को थाना में जब्त कर लिया।
जानकारी होने पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री सहायता कोष से अधिक से अधिक सहायता दिलाने का अश्वासन दिया। मानक पूर्ण न करने पर जिले से कोई भी अनुदान राशि नहीं दिया जा सकता है।
इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रविन्द्र कुमाार, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर आरक्षी अधीक्षक देहात अरूण श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं रामकेश यादव, तहसीलदार केडी शर्मा, क्षेत्राधिकारी अकबर हुसैन, जितेन्द्र कृष्ण सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

No comments:

Post a Comment