Pages

Tuesday 21 June 2016

विश्व योग दिवस: हजारों लोगों ने एकसाथ किया योग

जौनपुर (सं.) 21 जून। महर्षि जमदग्नि की तपोभूमि आज हर दिशाओं में योगमय होती दिखी। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरिमूर्ति के दिशा निर्देशन में पिछले एक महीने से योग दिवस को लेकर की जा रही तैयारी आज धरातल पर नजर आती दिखी।
 जनपद के सैकड़ों योग प्रशिक्षकों द्वारा गांव स्तर से लेकर जनपद स्तर तक बहुत ही खूबसूरत योग शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में साधकों ने सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में योगाभ्यास कराया।
विश्व योग दिवस पर मंगलवार को नगर के टीडी कालेज में
कैडेटों से योग करवाते योग गुरू अचल हरिमूर्ति सहित अन्य।
छाया-तेजस टूडे

योगाभ्यास का मुख्य केन्द्र अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकाल रहा जिसे दिये गये समय पर सुनिश्चित ढंग से कराया गया। साधकों को ताड़ासन, वृक्षासन सहित खड़े होकर, बैठकर व लेटकर 19 आसनों के अलावा कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली प्राणायामों सहित ध्यान व जीवन में उसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया।
आज के योग शिविरों में मुख्यतः प्रान्तीय प्रभारी योग गुरू अचल हरिमूर्ति, शशिभूषण, सत्य प्रकाश सिंह, प्रो. वीडी शर्मा, डा. ध्रुवराज, कृष्ण मुरारी आर्य, लाल बहादुर योगी, ममता भट्ट, डा. हेमंत, सिकन्दर, कुलदीप, अशोक, प्रदीप, शम्भूनाथ योगी, मनोज योगी, विरेन्द्र योगी, विजय दत्त, रविन्द्र, लालता, संतोष, जगदीश, विपिन, अमित, संजय, कमलेश, चन्द्रसेन, राजेश, वेद प्रकाश, सुरेन्द्र योगी, प्रेमचन्द योगी, जयसिंह योगी, केपी बोस, अखिलेश योगी, विजय योगी, प्रभाकर, गणेश योगी, रामकुमार, आरसी विश्वकर्मा, हौसला प्रसाद, राहुल कुमार, मेवा लाल, कड़ेदीन, दुर्गा अग्रहरि, आशीष सोनी के अलावा सैकड़ों की संख्या में योग शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।


No comments:

Post a Comment