Pages

Wednesday 29 June 2016

जौनपुर में सपा के चारों युवा फ्रंटल संगठनों की हुई समीक्षा बैठक


जौनपुर (सं.) 29 जून। नगर के सदर चुंगी पर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुधवार को चारों युवा फ्रन्टल संगठनों की समीक्षा बैठक समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हिसामुद्दीन की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि व जनपद के युवा प्रभारी के रूप में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अभय यादव रहे।
जौनपुर में सपा के चारों युवा फ्रंटल की समीक्षा बैठक में मुख्य
अतिथि का स्वागत करते फ्रंटलों के जिलाध्यक्ष। छाया-तेजस टूडे
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी दल की रीढ़ होता है। कोई भी लड़ाई तभी जीती जा सकती है जब कार्यकर्ता पूरी मनोयोग से दल की तमाम गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। समाजवादी पार्टी ही एक ऐसा दल है जिसमें नौजवान कार्यकर्ताओं की संख्या मौजूद है। जिला महासचिव श्याम बहादुर पाल ने चारों फ्रन्टल संगठनों की सराहना करते हुये कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
इसी क्रम में पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ ब्रिगेड श्रवण जायसवाल ने कहा कि पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व में युवा प्रभारी के रूप में पूरे प्रदेश में नौजवानों को भेजकर युवा कार्यकर्ताओं की सुधि लेने का जो काम किया है, वह काबिले तारीफ है। पूरे हिन्दुस्तान में समाजवादी पार्टी ही एक ऐसा राजनीतिक संगठन है जो अपने कार्यकर्ताओं के सुख और दुख की खबर लेता रहता है। यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी व छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि हम नौजवानों को जो जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व द्वारा दी गयी है उसे पूरा करते हुये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 2017 में पुनः मुख्यमंत्री मनाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर मजहर आसिफ, पवन यादव, मुन्ना यादव, मुकेश यादव, प्रीतम यादव, लक्ष्मीकान्त यादव, विनोद यादव, लालचन्द यादव, अंसार अहमद, अबुसाद अहमद, जय प्रकाश यादव, पंकज यादव, राय साहब यादव, अशोक यादव, अशोक आजाद, शिव कुमार यादव, संजय यादव, रंजीत सोनकर, ऋषि यादव, अशोक मोदनवाल, रविन्द्र यादव, रजनीश मिश्र, विक्रम सिंह, सत्य नारायण यादव, राकेश कुमार, संजय सोनकर, विनय दूबे, श्याम बिहारी बिन्द, बड़े लाल यादव, उज्ज्वल सहाय यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। समीक्षा बैठक का संचालन मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव कृष्ण कुमार यादव ने किया।

No comments:

Post a Comment