Pages

Wednesday 29 June 2016

स्थापना दिवस पर होगा राष्ट्रीय पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

    जौनपुर (सं.) 29 जून। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (इजा) द्वारा ‘राष्ट्रीय पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला’ का आयोजन इजा के 16वें स्थापना दिवस पर होगा। उक्त निर्णय रुहट्टा स्थित मुख्य कार्यालय पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रमोद वाचस्पति सहित अन्य के साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा विचार-विमर्श के बाद लिया गया।

    इस मौके पर विरेन्द्र मिश्र विराट, डा. मानिका राव, सुनील श्रीवास्तव, इन्द्रदमन उपाध्याय, नरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. सूर्यबली पाल, सुधीर गुप्त, धमेन्द्र सेठ, महेन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता सहित अन्य ने अपना विचार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता डा. अनिल दूबे आजाद एवं संचालन जिलाध्यक्ष आद्या प्रसाद सिंह ने किया।
    अन्त में जम्मू के पम्पोर इलाके में हुये आतंकी हमले में शहीद हुये भारत के वीर सपूतों तथा इजा के वाराणसी जिलाध्यक्ष राकेश सिंह तथा जौनपुर महिला मोर्चा की जिला सचिव श्रीमती पुष्पलता सेठ के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी।
   यह भी निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षण देने हेतु उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रान्तों से भी पत्रकारिता क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखने वाले विद्वानों को आमंत्रित किया जायेगा। प्रशिक्षणार्थी की न्यूनतम योग्यता इण्टरमीडिएट तथा किसी समाचार पत्र का प्रतिनिधि होना आवश्यक होगा।

No comments:

Post a Comment