Pages

Tuesday 21 June 2016

खतौनी के नाम पर मछलीशहर में अवैध धनउगाही

मछलीशहर, जौनपुर (सं.) 21 जून। स्थानीय तहसील में इण्टरनेट की खतौनी के लिये निर्धारित सरकारी मूल्य से अधिक लिये जाने का समाचार प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि शासन द्वारा निर्धारित 15 रूपये की जगह 20 रूपये लिया जा रहा है।
जौनपुर के मछलीशहर में जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया
खतौनी निकालने का मूल्य सूची बोर्ड। छाया-तेजस टूडे
लोगों की मानें तो 20 रूपये न देने पर खतौनी केन्द्र पर तैनात पवन कुमार व सूर्य लाल पटेल द्वारा दरख्वास्त को उठाकर फेंक दिया जा रहा है। दोनों कर्मियों का कहना है कि तहसीलदार साहब का आदेश है कि 20 से कम किसी से भी न लिया जाय। चाहे वह काश्तकार हो या अधिवक्ता हो।
इस बाबत पीड़ितों का कहना है कि उपजिलाधिकारी मछलीशहर से कई बार शिकायत करने के बाद भी इस धांधली को नहीं सुधारा जा रहा है। फिलहाल इसको लेकर तहसील के अधिवक्ताओं, काश्तकारों में आक्रोश व्याप्त है।


No comments:

Post a Comment