Pages

Wednesday 22 June 2016

धूमधाम से मना साईं मंदिर का चौथा स्थापना दिवस

जौनपुर (सं.) 22 जून। साईंनाथ मंदिर शिवापार का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां शाम 7 बजे बाबा की आरती हुई जिसके बाद साईं भजन संध्या का आयोजन के साथ विशाल भण्डारा हुआ। इस मौके पर भारी संख्या में साईं भक्त पूरी रात साईं रस से सराबोर रहे।
जौनपुर के शिवापार गांव मंे स्थित साईं मंदिर के स्थापना
दिवस पर पूजा-पाठ करते भक्तजन। छाया-तेजस टूडे
बता दें कि नगर से सटे शिवापार गांव में 21 जून 2012 को अमर बहादुर सिंह ने अपने घर के सामने साईं नाथ का मंदिर स्थापित करवाया। उसके बाद से यहां प्रति वर्ष मंदिर की स्थापना दिवस पर साईं भजन संध्या और विशाल भण्डारे का आयोजन होता है। इस कड़ी में बीती रात मंदिर स्थापना दिवस पूरी आस्था के साथ मनाया गया। इस मौके चार्ली ग्रुप द्वारा साईं भजन संध्या का आयोजन हुआ।
ओम प्रकाश मिश्र, रतन गुरू, मनोज सोनी, राजेन्द्र सिंह, डा. नरेन्द्रदेव पाठक सहित अन्य कलाकारों ने अपनी आवाज की जादू से साईं भक्ति की ऐसी समां बांधी कि भक्त पूरी रात भक्त झूमते रहे।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशू, कांग्रेस नेता राजेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह, टीडी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल सिंह, यशवीर सिंह, कामरेड ऊदल यादव, सुरेन्द्र सिंह बाबा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अंत में कार्यक्रम संयोजक अमर बहादुर, निर्मला सिंह, राकेश सिंह, मिथलेश सिंह, विशेष सिंह, इच्छा सिंह, प्रीती सिंह, सपना सिंह, रौनक, ईशू ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


No comments:

Post a Comment