Pages

Wednesday 29 June 2016

पुलिस ने शातिर एटीएम चोर को किया गिरफ्तार


एसपी ने बताया कि चोर के पास से मिला ८८ हजार रूपया
जौनपुर (सं.) २९ जून। आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय के दिशा निर्देशन में चलाये गये धरपकड़ अभियान के तहत लाइन बाजार पुलिस ने एक एटीएम चोर को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से ८८ हजार रूपये नगद सहित एक एटीएम कार्ड के अलावा अन्य सम्बन्धित सामग्री बरामद हुआ।
जौनपुर में पकड़े गये एटीएम चोर के साथ खड़े थानाध्यक्ष
लाइन बाजार विश्वनाथ यादव, क्राइम ब्रांच के ओम
प्रकाश जायसवाल, जयशील तिवारी। छाया-तेजस टूडे
इस बाबत आरक्षी अधीक्षक ने पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान बताया कि पूरन मोदनवाल निवासी रामदयालगंज थाना लाइन बाजार ने बीते २० मई को पुलिस को बताया कि रामदयालगंज बाजार में स्थित यूनियन बैक के एटीएम से एक व्यक्ति धोखे से मेरा कार्ड बदलकर पैसा निकाल लिया। इस पर धारा ३७९, ४२० भादंवि का अभियोग पंजीकृत हुआ। इस पर थानाध्यक्ष लाइन बाजार विश्वनाथ यादव अपनी टीम के साथ लग गये। इसी दौरान सूचना मिली कि उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त स्टेट बैंक आफ इण्डिया मुख्य शाखा सिविल लाइन के एटीएम के सामने खड़ा है। इस पर थानाध्यक्ष श्री यादव उपनिरीक्षक अखिलेश यादव को तत्काल वहां पहुंचने को कहा जिस पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ लिया।
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त राजीव गौतम उर्फ राजू पुत्र स्व. रामबली गौतम निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा है। उसके पास से ८८ हजार रुपये नगद के अलावा एक एटीएम कार्ड सहित ३ एटीएम कार्ड जैसा प्लास्टिक कार्ड बरामद हुआ। बकौल आरक्षी अधीक्षक अभियुक्त ने बताया कि उसके कार्य में उसका साथी कुलदीप गौतम निवासी मिहरावा थाना सरायख्वाजा सहयोग करता है। श्री कनय ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष लाइन बाजार विश्वनाथ यादव के अलावा उपनिरीक्षक अखिलेश यादव सहित आरक्षी जयशील तिवारी व ओम प्रकाश जायसवाल क्राइम ब्रांच हैं।

No comments:

Post a Comment