Pages

Thursday 16 June 2016

हादसा: मां-पुत्री सहित 3 की गयी जान

मरीज लेकर लखनऊ जाते समय मुंगराबादशाहपुर में फटा टायर
शवों को सड़क पर रखकर हाइवे हुआ जाम, अधिकारियांे ने मनाया
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर (सं.) 16 जून। वाराणसी-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मुंगराबादशाहपुर मंे बीती रात मरीज लेकर अस्पताल जा रही बोलेरो टायर फटने से अनियंत्रित हो गयी। इस हादसे में सड़क के किनारे अपने घर के सामने सोये मां-पुत्री सहित एक अन्य की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक किशोरी गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी। इस घटना को लेकर क्षेत्रवासियों ने शवों को सड़क पर रखकर हाइवे जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गयी। सुबह 6 बजे से लगा जाम दोपहर 3 बजे तब खुला जब किसान दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष सहित अन्य योजना के तहत मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो नम्बर यूपी 61 एच-1213 मरीज को लेकर लखनऊ जा रही थी। रास्ते में मुंगराबादशाहपुर में अचानक बोलेरो टायर फट गयी जिसके चलते अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे सोये लोगों को कुचलते हुये आगे गड्ढे में गिर गयी। इस हादसे में राजकुमार सरोज 22 वर्ष पुत्र लालजी, विजयलक्ष्मी 45 वर्ष पत्नी सुखलाल, चिपकू 13 वर्ष पुत्री सुख लाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि सुख लाल की 16 वर्षीया पुत्री रिंकी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
इधर जानकारी होने पर भीड़ एकत्रित होने लगी जो सुबह 6 बजे विस्फोटक हो गयी। आक्रोशित लोगों ने सभी शवों को हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया जहां श्याम लाल भारती नामक सिपाही की मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 50 टी-6584 को फूंकने के साथ ही जमकर पथराव भी किया। हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह सहित क्षेत्राधिकारी मछलीशहर हितेन्द्र कृष्ण व उपजिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन स्थिति नियंत्रित नहीं हुई। इस पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय के अलावा अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र सहित 2 कम्पनी पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंच गये।
जाम समाप्त करने की मान-मनौवल शुरू हुई लेकिन नतीजा सिफर रहा। सुबह 6 बजे से लगाया गया जाम दोपहर 3 बजे समाप्त हुआ। इस दौरान विजयलक्ष्मी को किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रूपये, सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2-2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।


No comments:

Post a Comment