Pages

Tuesday 12 July 2016

आज का युग कम्प्यूटर का हैः श्रीमती किरन श्रीवास्तव

बीएमसी के 8वें दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत हुये बच्चे
जौनपुर। आज का युग कम्प्यूटर का है, इसलिये मनुष्य जीवन के लिये कम्प्यूटर बहुत ही महत्वपूर्ण अंग हो गया है। दीक्षांत समारोह का मतलब किसी एक पाठषाला में आपके दीक्षा का अंत लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आपके जीवन में दीक्षा का अंत हो गया है, क्योंकि षिक्षा का अंत कभी भी नहीं होता है। उक्त बातें नगर के टीडीपीजी कालेज के बगल संचालित ब्रिलियंट माइण्ड क्लासेज के 8वें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते
जौनपुर नगर में आयोजित दीक्षांत समारोह पुरस्कृत बच्चों के साथ
मौजूद मुख्य अतिथि समाजसेविका श्रीमती किरन श्रीवास्तव,
सम्पादक रामजी जायसवाल सहित अन्य। छाया—तेजस टूडे
हुये समाजसेविका श्रीमती किरन श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इसके पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ जिसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती श्रीवास्तव के अलावा विषिष्ट अतिथि जयषंकर प्रसाद मिश्र ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं गोल्ड मेडल प्रदान किया। इसी क्रम में आयुषी सिंह को कम्प्यूटर क्लास में सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार मिला। समारोह की अध्यक्षता सम्पादक रामजी जायसवाल एवं संचालन आफसा तरन्नुम ने किया। अन्त में संस्थान के डायरेक्टर महफूज अली सिद्दीकी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरूषी प्रजापति, नीतू मिश्रा, षिप्रा, बीना चन्द्रा, षिवानी सिंह, दीक्षा सिंह, रिंका यादव, दीक्षा मिश्रा, रूबी मिश्रा, उपासना श्रीवास्तव, आनन्द सिंह, पूजा सिंह, अंजली सिंह, काजल सिंह, वर्षा यादव, गरिमा यादव, षीलू यादव, आयुषी सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, प्रतिक्षा यादव, पूजा सिंह, वर्षा सिंह, षिवानी प्रजापति, कौषल आर्या, अतुल कुमार, आनन्द मौर्य, अरविन्द यादव, फरजाना बानो, षहनाज खान, कुसुम देवी, संगीता कुमारी, पूर्णिमा साहू, अंकित षर्मा, गौरव मिश्रा, उषा मिश्रा, संतोष गौड़, गूंजा यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment