Pages

Monday 13 June 2016

शहरी बेरोजगार के स्थायी आजीविका के लिये डूडा ने किया साक्षात्कार

जौनपुर (सं.) 13 जून। दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम (एसईपी) के अर्न्तगत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अर्द्ध व्यवसायरत/बेरोजगार परिवारों को लघु उद्यम व स्वरोजगार स्थापित कर स्थायी आजीविका की व्यवस्था
जौनपुर में स्थायी आजीविका के लिये पात्रों से साक्षात्कार
करते सम्बन्धित अधिकारीगण। छाया-तेजस टूडे
करने हेतु शासन की मंशानुसार 1 से 15 जून तक मनाये जा रहे एसईपी पखवारा कार्यक्रम के अर्न्तगत तथा इस हेतु गठित टास्क फोर्स कमेटी की बैठक 13 जून को उमाकान्त त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डूडा/अध्यक्ष टास्क फोर्स कमेटी/सिटी प्रोजेक्ट आफीसर, सीएमएमयू की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस मौके पर पुनीत शुक्ला सहायक महाप्रन्धक जिला उद्योग केन्द्र, शाखा प्रबन्धक सिंडिकेट बैंक, एमपी सिंह परियोजना अधिकारी डूडा,  आरपी यादव सहायक परियोजना अधिकारी डूडा, सिटी मिशन के मैनजर वसीम सिद्दीकी उपस्थित रहे। टास्क फोर्स कमेटी के समक्ष व्यक्तिगत ऋण हेतु कुल 89 ऋण आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित करने हेतु रखे गये।
लाभार्थियों के साक्षात्कार के उपरान्त टास्क फोर्स कमेटी द्वारा 45 आवेदन पत्र बैंकोें को प्रेषित करने हेतु संस्तुति/स्वीकृत किये गये तथा 26 आवेदन पत्र निरस्त कर दिये गये। 18 लाभार्थियों द्वारा कमेटी के समक्ष उपस्थित न होने पर उनके आवेदन पत्र पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।


No comments:

Post a Comment