Pages

Wednesday 29 June 2016

हम गंगा-जमुनी तहजीब में पले-बढ़े


जौनपुर (सं.) 29 जून। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक कोतवाली चौराहे के पास स्थित एक फर्म पर हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल एक व्यापारिक संगठन होने के साथ सामाजिक दायित्वों की पूर्ति हेतु समय-समय पर प्याऊ अथवा दाल वितरण कार्यक्रम लोगों के हित में हमेशा करता रहा है।
जौनपुर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते व्यापार
मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल एवं उपस्थित व्यापारी।
छाया-तेजस टूडे
इसी क्रम में सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने के लिये होली मिलन और ईद मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम करता रहा है। इस वर्ष ईद मिलन समारोह का आयोजन 17 जुलाई दिन रविवार को आयोजित  है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम गंगा-जमुनी तहजीब में पले-बढ़े लोग हैं। इस तरह के कार्यक्रम हमारे आयोजित करके साम्प्रदायिक सोच के लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि कोई भी मजहब हो, हमें सारे मजहब व संस्कृति का सम्मान पूरे मन से करना चाहिये।
इस अवसर पर विवेक सिंह, संजय केडिया, अमर बहादुर सेठ, शिव कुमार साहू, जमाल बासित खां, सुरेन्द्र जायसवाल, राजू जायसवाल, इरफान मंसूरी, फखरे आलम, सुनील गुप्ता, मो. दानिश, अमरनाथ मोदनवाल, पप्पू हरलालका सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अशोक साहू ने किया।

No comments:

Post a Comment