Pages

Sunday 26 June 2016

नौ कुण्डीय महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव सम्पन्न

जौनपुर (सं.) 26 जून। गायत्री प्रज्ञा मण्डल-महिला मण्डल जज कालोनी में आयोजित नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं 4 दिवसीय योग शिविर व विराट संस्कार महोत्सव का रविवार को समापन हो गया।
महापूर्णाहुति के पहले देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य अभिषेक मिश्र ने योग के बारे में बताया जिसके बाद शान्तिकुंज से आये भजन गायक बिरला जी ने श्रद्धालुओं को भक्ति व करूणा से भरे भजनों से भाव-विभोर किया। तत्पश्चात् नौ कुण्डीय यज्ञ एवं संस्कारों का अनुष्ठान हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुआंे ने भागीदारी की। यज्ञ 8 पालियों में हुआ जिसके बाद बच्चों का विद्यारम्भ, मुण्डन, जनेऊ आदि संस्कार कराया गया। इस दौरान लगभग 100 नये साधकों ने गुरूदीक्षा ली।
इस दौरान आचार्य राजकुमार भृगु ने कहा कि हमें ईश्वर से निरन्तर प्रार्थना करते रहना चाहिये कि हमारा जीवन चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो लेकिन जितना भी हो, वह हमेशा श्रेष्ठ कार्यों में लगा रहना चाहिये। यज्ञ अवसर पर आयोजक देशबंधु पद्माकर मिश्र ने साधकों को निरन्तर श्रेष्ठ पथ पर अग्रसर होने का संकल्प कराया। साथ ही साधकों से प्रज्ञा मण्डल पर होने वाले साप्ताहिक यज्ञ में भागीदारी की अपील किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, सर्वेश सिंह, आसिफ खान, रामलाल विश्वकर्मा, बाबू राम विश्वकर्मा, मालती सिंह, राधा श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, माया श्रीवास्तव, प्रेमलता मिश्रा, उर्मिला श्रीवास्तव, शगुन श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वरी देवी, दुर्गा साहू, स्नेहलता साहू, आनन्द मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment