Pages

Saturday 25 June 2016

कार्यशाला में शोधार्थियों ने सुविधाओं का किया उपभोग

जौनपुर (सं.) 25 जून। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान स्थित डा. हरिमूर्ति सिंह कम्प्यूटर लैब विवि के शोधार्थियों के लिये नवीनतम सुविधाओं से सुसज्जित है। कार्यशाला के दौरान उपस्थित शोधार्थियों ने लैब में उपलब्ध सुविधाओं का उपभोग किया।
उन्होंने शोध से सम्बन्धित समस्त आधुनिक साफ्टवेयर पर अपने विषय से सम्बन्धित अध्ययन सामग्रियों की पड़ताल की। प्रयोगशाला की प्रभारी डा. करूणा निराला एवं आशुतोष सिंह ने बताया कि इस प्रयोगशाला में एसपीएसएस माइक्रोसाफ्ट आफिस सहित शोध से सम्बन्धित सभी साफ्टवेयर उपलब्ध हैं। शोधार्थियों की सुविधा के लिये हाई स्पीड इण्टरनेट की सुविधा दी गयी है। 
विवि में एमसीए विभाग की शिक्षिका डा. नूपुर तिवारी एवं शिक्षक डा. सौरभ पाल समय-समय पर कम्प्यूटर अनुप्रयोग पर विद्यार्थियों को अपना व्याख्यान दे रहे हैं। अत्याधुनिक प्रयोगशाला का उपयोग कर शोधार्थी बहुत प्रसन्न हैं। उन सभी ने विवि की पहल पर बहुत खुशी जतायी।

No comments:

Post a Comment