Pages

Thursday 16 June 2016

मौसम की सबसे रहस्यमय अद्भुत पहेली है मानसून

जौनपुर (सं.) 16 जून। मानसून मौसम की सबसे रहस्यमय अद्भुत पहेली है जिसका सटीक पूर्वानुमान लगा पाना मौसमविद्ों, वैज्ञानिकों, ज्योतिषियों के लिये सबसे बड़ी चुनौती रही है। 17 जून से मानसूनी प्रक्रिया तेज होगी और 21 जून के आस-पास यह जौनपुर सहित पूर्वांचल में दस्तक भी देगा। उक्त बातें मानसून विषयक गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये ज्योतिर्विद् डा. दिलीप सिंह एडवोकेट ने कही।
इसी क्रम में ज्योतिषी सतीश सिंह, शास्त्री डा. मानवेन्द्र, राजकुमार, कन्हैया लाल, वैज्ञानिक दुर्गेश पाठक सहित अन्य जानकारों ने कहा कि 3 चौथाई भारत बाढ़, वर्षा, भूस्खलन, बादल फटने, भयंकर विद्युत पात से आक्रांत रहेगा जबकि एक चौथाई भारत सूखा, अकाल, अवर्षण से आक्रांत रहेगा।
इसके अलावा अन्य जानकारों ने कहा कि आगामी 5 जुलाई तक मानसून सम्पूर्ण भारत में फैल जायेगा। इस अवसर पर पद्मा, विजय श्रीवास्तव, अलका सिंह, सीताराम चौरसिया, शिप्रा सिंह, कुर्बान अली, अमरनाथ निषाद, पूनम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment