Pages

Thursday 23 June 2016

डीडीएस में आयोजित तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन

जौनपुर (सं.) 23 जून। डीडीएस वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चल रहे 3 दिवसीय शिविर का समापन गुरुवार को हो गया। इस दौरान शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न प्राणायाम व योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया।
जौनपुर में आयोजित तीन दिवसीय शिविर के समापन अवसर
पर छात्र-छात्राओं का योगा सिखाते डा. हेमंत। छाया-तेजस टूडे
इस मौके पर प्रशिक्षक डा. हेमंत जिला प्रभारी युवा भारत पतंजलि ने कहा कि योग के जरिये युवाओं के अंर्तशक्ति का विकास होता है। युवाओं की शक्ति का केन्द्र भी योग है। हमें अपने पूर्वजों से सीखने की जरुरत है। वह योग के बदौलत ही लम्बी आयु तक जीते थे, स्वस्थ रहते थे।
संचालिका आरती सिंह ने विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज से सभी विद्यार्थी अपने घर पर योग करेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर आज पूरा विश्व योग कर रहा है और पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इसमें पीछे नहीं है। ऐसे में सभी लोग दवा की तरह योग को अपनायें और इसे अवश्य करें।
इस अवसर पर शिक्षक गुरुपाल सिंह, संदीप, माधवी, मीनू सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में डायरेक्टर डीपी सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।


No comments:

Post a Comment