Pages

Saturday 25 June 2016

नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़

जौनपुर (सं.) 25 जून। गायत्री प्रज्ञा मण्डल-महिला मण्डल जज कालोनी में आयोजित 4 दिवसीय नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को योग विधा बतायी गयी। इस दौरान योगाचार्य अभिषेक मिश्र ने साधकों को विभिन्न आसनों, मुद्राओं, प्राणायामों, ध्यानों आदि के बारे में विस्तार से बताया।
जौनपुर नगर मंे आयोजित नौ कुण्डीय महायज्ञ में शामिल
सांसद डा. केपी सिंह सहित तमाम भक्तजन। छाया-तेजस टूडे
इसके बाद भजन हुआ जिसके बाद नौ कुण्डीय यज्ञ प्रारम्भ हुआ जो 8 पारियों में सम्पन्न हुआ। यज्ञ के पश्चात् दीक्षा संस्कार, बालकांे का विद्यारम्भ संस्कार, मुण्डन तथा अन्न प्राशन संस्कार एवं गर्भवती श्रद्धालुओं का पुसवन संस्कार सम्पन्न कराया गया। पूर्णाहुति व आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। शाम को 1051 दीपों से दीपयज्ञ कार्यक्रम हुआ जहां प्रेरणादायी भजनों का श्रवण कर लोग मंत्र-मुग्ध हो गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डा. केपी सिंह, प्रज्ञा मण्डल के संचालक देशबंधु पद्माकर मिश्र, सिद्धार्थ सिंह, राहुल सिंह, गीता केशरी, उर्मिला सिंह, अंजू पाण्डेय, पुष्पा शुक्ला, रेखा बरनवाल, चन्द्रकान्ति बरनवाल, रेणुका साहू, मुन्नी साहू, मीरा मौर्या, सतीश मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता यादवेन्द्र चतुर्वेदी, आनन्द मिश्र के अलावा अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment