Pages

Tuesday 14 June 2016

टीकाकरण से जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है

जौनपुर (सं.) 14 जून। मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षा हुई। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 7 से 14 जून तक मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाने का निर्णय भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है।
अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में प्रयुक्त होने वाली सभी वैक्सीन से नये व छूटे बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा। मिशन इन्द्रधनुष अभियान फेज 3 में 0 से 2 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं को अभियान चलाकर टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है जिससे बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके तथा इन बीमारियों के पश्चात होने वाले कुपोषण से बचा जा सके।
अभियान के डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी ने बताया कि माताओं के टीकाकरण हेतु 1119 का लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि 1228 प्रतिशत 110 रहा तथा बच्चे का लक्ष्य के सापेक्ष 3737 उपलब्धि 3829 प्रतिशत 104 रही।
इस अवसर पर डा. आईएन तिवारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डा. रचना अग्रवाल, डा. एके सिंह, डा. एके शर्मा, सहायक श्रमायुक्त बीएन दुबे, सहायक अभियंता लघु सिंचाई उमाकान्त त्रिपाठी, मत्स्य अधिकारी एसके मिश्र, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment