Pages

Thursday 16 June 2016

उन्नाव: लोक अदालत में 21 मामले निस्तारित

उन्नाव(आईपीएन)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से बुधवार को जिला कारागार में लोक अदालत लगाई गई। जिसमें जेल बन्दियों के कुल 30 वाद निस्तारण के लिए नियत किये गये। जिनमें 21 वादों का
निस्तारण जुर्म स्वीकारोक्ति एवं बन्दियों द्वारा जेल में बिताई गयी अवधि के आधार पर किया गया। इस मौके पर अपर सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे केस वाले बन्दी जो जमानत नहीं करवा पाते व अपना अपराध कबूल कर लेते हैं तथा दोबारा से अपराध न करने का आश्वासन देते हैं, उनका निपटान जेल के अन्दर ही कर दिया जाता है। इस दौरान जेलर आलोक कुमार शुक्ला, सुधाकर राव गौतम डिप्टी जेलर, रेखा पटेल गुलाब सिंह एडवोकेेट, अशोक कुमार पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, कौशल किशोर, राजेश कुमार दीक्षितख् रामा मिश्रा उपस्थित रहे।
साभार—तेजस टूडे

No comments:

Post a Comment