Pages

Friday 3 June 2016

परीक्षाओं के लिये सहायक सिद्ध हो रहा सृजन पुस्तकालय

जौनपुर (सं.) 3 जून। सार्वजनिक सृजन पुस्तकालय खोलकर ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं के लिये आईआईटी, यूपी एसएससी, बैंकिंग, रेलवे आदि परीक्षाओं में शामिल होने के लिये सहायक सिद्ध हो रहा है।
जौनपुर के बदलापुर मंे स्थित सृजन पुस्तकालय
में पुस्तक से ज्ञान लेते छात्र-छात्राएं। छाया-तेजस टूडे
उक्त बातें जनपद के बदलापुर विकास खण्ड के बदलापुर खुर्द गांव निवासी राम प्रकाश मौर्य ने कही। उनका कहना है कि ग्रामीणांचलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सभी प्रकार की परीक्षाओं में शामिल होकर अपने जीवन के लक्ष्य को पाया जा सकता है। खासकर उन गरीब बच्चों के शैक्षिक प्रणाली के लिये निःशुल्क सार्वजनिक सृजन पुस्तकालय कारगर साबित हो रहा है।
इस बाबत पुस्तकालय के प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि 100 से अधिक बच्चे यहां आकर लाभान्वित हो रहे हैं। इस बार की सुविधा देने का मात्र एक लक्ष्य है कि गांवों एवं गरीबों का शिक्षा जगत में उत्थान हो।


No comments:

Post a Comment