Pages

Wednesday 1 June 2016

डूडा द्वारा संचालित हो रही है कई योजनाएं

स्वरोजगार कार्यक्रम 01 जून से 15 जून तक
जौनपुर (सं.) 01 जून। परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) एमपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका परिषद जौनपुर के अन्तर्गत आने वाले गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अर्द्ध व्यवसायरत/बेरोजगार परिवारों को लघु उद्यम/स्वरोजगार स्थापित कर स्थायी आजीविका की व्यवस्था करने हेतु दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई एनयूएलएम) के उपघटक स्व-रोजगार कार्यक्रम (एसईपी) के तहत शासन की मंशा के अनुसार 01 जून 2016 से 15 जून 2016 तक पखवारा मनाया जा रहा है।
स्वरोजगार हेतु ऋण के लिए आवेदन करने वाले शहरी बेरोजगारों को स्वरोजगार कार्यक्रम (एसईपी) के अन्तर्गत अधिकतम रूपये 2 लाख तक का ऋण राष्ट्रीयकृत बैंकों की सहायता से उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत अर्द्ध व्यवसायरत/बेरोजगार परिवारों को लघु उद्यम/स्वरोजगार की स्थापना के दृष्टिगत एकल उद्यम हेतु अधिकतम रूपये 2 लाख तथा समूह उद्यम (एसईपी-जी) हेतु अधिकतम रूपये 10 लाख का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें बैंको द्वारा ऋण पर लिये जाने वाले ब्याज पर योजना के अनुरूप बैंक को ब्याज अनुदान (सब्सिडी) की धनराशि प्रदान की जायेगी।
परियोजना अधिकारी डूडा एमपी सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद जौनपुर के ऐसे शहरी बेरोजगार जो ऋण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार/उद्यम स्थापित करने हेतु इच्छुक हों वे आवेदन-पत्र डूडा कार्यालय से प्राप्तकर उसे वांछित संलग्नकों सहित भरकर लक्ष्य पूरा होने तक जमा कर सकते है। इसी तरह से उक्त मिशन के सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के अन्तर्गत महिलाओं को थोड़ी-थोड़ी बचत कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह के गठन का कार्य संदर्भ संस्थाओं से कराया जा रहा है। बैंकों में समूह का खाता खुलने के छः माह बाद उन्हें समूह को आगे बढ़ाने के लिए 10 हजार रूपये रिवाल्विंग फण्ड के रूप में विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है। स्वयं सहायता समूह के गठन के सम्बन्ध में संदर्भ संस्था अथवा डूडा कार्यालय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment