Pages

Sunday 12 June 2016

शहीद के घर नहीं पहुंच सके मुख्यमंत्री

आंधी-पानी के चलते मुख्यमंत्री का जौनपुर कार्यक्रम स्थगित
जौनपुर (सं.) 12 जून। मथुरा में गत दिवस शहीद हुए थानाध्यक्ष फरह संतोष यादव के घर आकर शोक संवेदना जताने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्यक्रम स्थगित हो गया। यह कार्यक्रम आंधी-पानी के चलते स्थगित हुआ है।
हालांकि महराजगंज क्षेत्र के केवटली गांव में मुख्यमंत्री श्री यादव के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरूस्त थी। आईजी एसके भगत व डीआईजी डा. संजीव गुप्त सहित जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी एवं आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय के अलावा तमाम प्रशासनिक व आरक्षी अधिकारी सुबह से ही पूरी मुश्तैदी से लगे हुये थे।
इसके अलावा शहीद संतोष यादव के घर तक की बनायी गयी सड़क पर बैरिकेटिंग लगायी गयी थी। साथ ही घर के बगल में हेलीपैड बनाया गया था जिसके बाबत सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण जगह-जगह प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी थी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सुबह से ही सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो गयी थीं। मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम 12 बजे तय था जिसके बाबत बराबर लोकेशन लिया जा रहा था लेकिन इसी दौरान पता चला कि लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्रों में जबर्दस्त आंधी-पानी शुरू हो गया है। इसी के चलते मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया।

No comments:

Post a Comment