Pages

Friday 10 June 2016

युवाओं के लिये स्वरोजगार योजना शुरूः उपायुक्त


जौनपुर (सं.) 10 जून। एचपी सिंह उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देने के लिये युवा स्व रोजगार योजना शुरू की गयी है।
इस योजना के अन्तर्गत उद्योग क्षेत्र हेतु 25 लाख रूपये तक की कुल परियोजना लागत की सूक्ष्म इकाइयों तथा सेवा क्षेत्र की 10 लाख रूपये तक कुल परियोजना लागत की सूक्ष्म इकाइयों को कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम 6.25 लाख रूपये व सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 2.50 लाख रूपये की सीमा तक मार्जिन मनी उपलब्ध कराया जायेगा जो उद्यम के 02 वर्ष तक सफल संचालन के उपरान्त अनुदान में परिवर्तित हो जायेगा।
योजानन्तर्गत सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों द्वारा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अपने अंशदान के रूप में जमा करना होगा। विशेष श्रेणी के लाभार्थियों हेतु अंशदान की सीमा कुल परियोजना लागत की 5 प्रतिशत होगी। आवेदक द्वारा पूर्व में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार योजना, वर्तमान में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार योजना या केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी स्व रोजगार योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त न किया गया हो, आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य को योजनान्तर्गत केवल एक बार ही लाभान्वित किया जायेगा।
आवेदक द्वारा पात्रता की शर्तों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। इस योजना के तहत इच्छुक अभ्यर्थी उपायुक्त उद्योग एवं जिला उद्योग तथा उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के कार्यालय से सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित है।

No comments:

Post a Comment