Pages

Sunday 12 June 2016

खराब मौसम से स्थगित हुआ सीएम का कार्यक्रम

जौनपुर (सं.) 12 जून। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ग्राम केवटली में आगमन का कार्यक्रम मौसम खराब होने के कारण स्थगित हो गया। इस दौरान अरूण दूबे उपाध्यक्ष आवास विकास परिषद उत्तर प्रदेश ने शहीद संतोष यादव की विधवा मिथिलेश को 5 लाख रूपये का चेक प्रदान किया।
जौनपुर के केवटली गांव में शहीद संतोष यादव की
विधवा को ढांढस बंधवाते अरूण दूबे, राज बहादुर
यादव, डा. केपी यादव। छाया-तेजस टूडे
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव, कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष हनुमान सिंह, नियोजन एवं ऊर्जा मंत्री शैलेन्द्र यादव, राज्यमंत्री जगदीश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, विधायक मड़ियाहूं श्रद्धा यादव, केराकत गुलाब सरोज, सपा जिलाध्यक्ष राज नरायन विन्द, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, संगीता यादव, डा. केपी यादव, पूर्व सांसद सीएन सिंह, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन यादव आदि उपस्थित रहे। 
इस मौके पर मण्डलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण, पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय, मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव, एडीएम. रजनीश चन्द्र, नगर मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी, अपर आरक्षी अधीक्षकद्वय रामजी सिंह यादव, अरूण श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी बदलापुर ममता मालवीय, शाहगंज रमाकान्त वर्मा, तहसीलदार सदर केएन तिवारी के अलावा भारी संख्या में अधिकारी तैनात रहे।


No comments:

Post a Comment