Pages

Thursday 2 June 2016

जिले के दो केन्द्रों पर शुरू हुई एनटीटी की परीक्षा

जौनपुर (सं.) 2 जून। नेशनल अर्ली चाइल्ड केयर एण्ड एजूकेशनल नई दिल्ली द्वारा संचालित नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) के दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की परीक्षा गुरुवार से शुरु हो गयी।
जौनपुर नगर के राज इण्टर कालेज में एनटीटी की परीक्षा देतीं
छात्राएं एवं निगरानी करतीं शिक्षिकाएं। छाया-तेजस टूडे
परीक्षा सुबह की पाली साढ़े 7 से साढ़े 10 बजे तक चली। यह परीक्षा नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज के अलावा बयालसी महाविद्यालय जलालपुर में चल रही है जहां कुल 235 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
परीक्षा की निगरानी के लिये दिल्ली से आयीं परीक्षा नियंत्रक मधु कपूर व प्रियंका शर्मा ने पहले दिन राज कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान समुचित व्यवस्था एवं नकलविहीन परीक्षा देखकर टीम संतुष्ट रही। साथ ही टीम ने परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता की सराहना किया।
इस बाबत पूछे जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक वंदना अस्थाना ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा में नगर में राज कालेज केन्द्र पर 152 व जलालपुर केन्द्र पर 83 छात्र-छात्राएं हैं। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में प्रभा मिश्रा, आमरा नसीम, नुजहत फात्मा, ज्योति सिंह, डिम्पल मिश्रा, गौसिया खातून हैं।


No comments:

Post a Comment