Pages

Thursday 30 June 2016

पुलिस लाइन में किया गया पासिंग आउट परेड का आयोजन

जौनपुर (सं.) 30 जून। 2015 बैच के 199 रिक्रुट आरक्षियों द्वारा छः माह का गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।
जौनपुर के पुलिस लाइन के मैदान पर आयोजित पासिंग आउट परेड
में सलामी लेते आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय। छाया-तेजस टूडे
इस दौरान आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। साथ ही उन्होंने रिक्रुट आरक्षियों को पुलिस के कार्य से अवगत कराते हुये संविधान, कानून की रक्षा व जनता की सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया।
पासिंग आउट परेड के दौरान अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, ग्रामीण अरूण श्रीवास्तव, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स सहित काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।


युवा स्वरोजगार के आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ी

जौनपुर (सं.) 30 जून। एचपी सिंह उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि समाजवादी युवा स्वरोजगार के अन्तर्गत आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत उद्योग क्षेत्र हेतु 25 लाख रूपये तक तथा सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रूपये तक ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है।
इस योजना के तहत इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई तक जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जौनपुर के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर दें। विस्तृत जानकारी के लिये उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जौनपुर से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

अलविदा जुमा व ईद को लेकर प्रशासनिक तंत्र ने कसी कमर

जौनपुर (सं.) 30 जून। अपर जिला मजिटेªट उमाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि ईद-उल-फितर का त्योहार स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार 6/7 जुलाई को मनाया जायेगा। कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिये जिले में 27 मजिस्टेªट तैनात किये गये हैं। साथ ही मजिस्टेªटों के साथ पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है।
इसी क्रम में मस्जिदों एवं ईदगाहों के क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्टेªट अपने ड्यूटी के स्थान पर प्रातः साढ़े 7 बजे तक निश्चित रूप से पहुंच जायं और अपने क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ ड्यूटी आदि से सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रातः कर लें। नगर मजिस्टेªट क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। जिला मजिस्टेªट ने तैनात मजिस्टेªटों को निर्देशित किया कि कहीं भी किसी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर अपने स्तर से त्वरित निस्तारण करें। साथ ही उच्च अधिकारियों को भी सूचना अवश्य दें।
अपर जिला मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि 1 जुलाई रमजान का अलविदा जुमे की विशेष नमाज अदा की जायेगी। इस अवसर पर जिले के मस्जिदों, इमामबाड़ों, ईदगाहों पर विशेष नमाज अदा की जाती है जहां भारी भीड़ होती है। नमाज के अवसर पर मस्जिदों एवं ईदगाहों के क्षेत्रों में पूरी सावधानी/सतर्कता की आवश्यकता है।
आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय ने बताया कि सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं। साथ ही पुलिस लाइन में रिजर्व में भी पर्याप्त फोर्स रखी गयी है।

ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को सौंपा मांगों का पत्रक

मांगों पर विचार नहीं किया गया तो धरने की दी गयी चेतावनी
जफराबाद, जौनपुर (सं.) 30 जून। जनपद के विकास खण्ड सिरकोनी के प्रधान संघ के अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने गुरूवार को अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी डा. घनश्याम गुप्ता को सौंपा।
जौनपुर के सिरकोनी ब्लाक मुख्यालय पर विकास खण्ड अधिकारी को
मांगों का पत्रक सौंपते प्रधान संघ के पदाधिकारीगण। छाया-तेजस टूडे

जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित मांग पत्र के अनुसार प्रधानों ने आरोप लगाया कि 14वां वित्त का धन केन्द्र का है। जिला प्रशासन द्वारा इसका पैसा परिषदीय स्कूलों के मरम्मत पर खर्च करने को कह रहा है जबकि न इसका आडिट जनरेट हो रहा है और न ही कार्य योजना का कोई कोड ही मिल रहा है। प्रधानों का कहना है कि विद्यालय पर लगभग 5 लाख रूपये से अधिक खर्च आ रहा है जिसके लिये जिलाधिकारी का हस्ताक्षर अनिवार्य है जबकि नहीं है। गांव के विकास की कार्ययोजना ग्राम समिति बनायेगी, न कि प्रशासन। प्रधानों के साथ अधिकारी असंसदीय भाषा का प्रयोग बन्द करें। इतना ही नहीं, अधिकारियों द्वारा प्रधानों को मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी बंद की जाय।
उन्होंने कहा कि कार्यशाला लगाकर प्रधानों को प्रशिक्षित किया जाय। जेई के उपलब्ध न रहने पर मनरेगा के तकनीशियनों की सेवा ली जाय। प्रधानों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर मांगों पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस बाबत पूछे जाने पर खण्ड विकास अधिकारी डा. घनश्याम गुप्ता का कहना है कि जीपीडीपी के अध्यक्ष जिलाधिकारी हैं। वह अपने हिसाब से विकास कार्य करा सकते हैं। इसके लिये शासनादेश भी है। इसको लेकर कुछ लोगों के अंदर भ्रम हो गया है जिससे यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
पत्रक सौंपने वालों में अध्यक्ष मनोज यादव के अलावा जनार्दन सिंह, शीत कुमार, विनय चौहान, शिवसन्त यादव, सुनील कुमार, गुड्डू यादव, राम अवतार चौहान, जंग बहादुर यादव, नन्द लाल प्रजापति, राजेश मौर्य, देवेन्द्र, मखोदर सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे। इस दौरान सेक्रेटरी संघ के अध्यक्ष डा. प्रदीप सिंह भी उपस्थित रहे।


आग लगने से सब कुछ स्वाहा

जफराबाद, जौनपुर (सं.) 30 जून। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंगुलपुर गांव में गुरूवार को तड़के शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिसके चलते मड़हे में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
हालांकि जानकारी होने पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर बचाव कार्य शुरू कर दिये लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। भुक्तभोगी रविन्द्र कुमार ने घटना की जानकारी सम्बन्धित लोगों को दे दी है।

वादी सहित गवाहों को प्रताड़ित किये थानाध्यक्ष बक्शा

जौनपुर (सं.) 30 जून। थानाध्यक्ष बक्शा द्वारा एक मामले के गवाहों सहित वादी को मानसिक प्रताड़ना देने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही प्रतिवादी के एक अवकाशप्राप्त दरोगा द्वारा जबर्दस्ती बयान दर्ज करवाया गया। 
इसकी शिकायत पीड़ित भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों के अलावा समाचार पत्रों के कार्यालयों को दी है। पीड़ित के अनुसार आदर्श इण्टर कालेज शम्भूगंज के प्रबंधकीय को लेकर एक मामला थाने में दर्ज है। उसी को लेकर थानाध्यक्ष/विवेचक द्वारा मनमाने ढंग से एक अवकाशप्राप्त दरोगा से बयान दर्ज करवाया गया, वह भी गलत तरीके से।
बता दें कि बयान लेने वाले अवकाशप्राप्त दरोगा प्रतिवादी के रिश्तेदार हैं। थानेदार व बयान लेने वाले दरोगा के मनमानेपन को देखते हुये आशंका है कि इस मामले में हीला-हवाली की जायेगी।

देवेन्द्रनाथ चुने गये प्रधान

जौनपुर (सं.) 30 जून। आर्य समाज का चुनाव चहारसू चौराहे पर स्थित भवन के सभागार में साप्ताहिक यज्ञ-हवन के साथ सम्पन्न हुआ। इसके पहले समाज द्वारा वर्ष भर किये गये कार्यों का अवलोकन हुआ जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई।
इस दौरान सर्वसम्मत से देवेन्द्रनाथ को प्रधान, मोहन लाल व अमित आर्य को उप प्रधान और मनीष साहू को लगातार 5वीं बार कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही आलोक आर्य मंत्री, रविन्द्र नाथ पुस्तकालयाध्यक्ष, शिव कुमार साहू व डा. रामफेर उपमंत्री चुने गये।
इसके अलावा पवन साहू, राममूर्ति यादव, आलोक कोणार्क, रामधनी सेठ अन्तरंग सदस्य मनोनीत किये गये। इसी क्रम में भारतेन्दु आर्य अधिष्ठाता आर्यवीर दल और शशिभूषण मुरलीवा आय-व्यय निरीक्षक बनाये गये।
अन्त में प्रधान देवेन्द्रनाथ ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धर्मवीर, रतन साहू, यादवेन्द्र चतुर्वेदी, सुरेन्द्र प्रधान, संजय साहू, मंगल प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

25 दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

मछलीशहर, जौनपुर (सं.) 30 जून। योग आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से जन-जन को स्वस्थ व खुशहाल रखने के उद्देश्य से पतंजलि योगपीठ व आयुष मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में मछलीशहर के शिवगोविन्द महाविद्यालय में चल रहे 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरूवार को यज्ञोपरांत हुआ।
जौनपुर के मछलीशहर में आयोजित योग शिविर के समापन
अवसर पर मंचासीन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लाल बहादुर
यादव सहित पतंजलि परिवार के लोग। छाया-तेजस टूडे
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा कि भारत की प्राचीनतम विद्या योग ही उच्च कोटि की साधना पद्धति के साथ एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसकी नियमित व निरन्तर अभ्यास करके स्वास्थ्य को उत्तम बनाते हुये सेवा के साथ जीवन जीने के कौशल को सीखा जा सकता है।
इस अवसर पर प्रान्त सह प्रभारी अचल हरिमूर्ति, लाल बहादुर योगी, जयसिंह योगी, प्रेमचन्द, डा. हेमंत, सिकन्दर, संजय श्रीवास्तव, देवेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, मदन मोहन भट्ट, संदीप यादव, लक्ष्मी, विजयनाथ, अजीत, रविकांत, सुरेन्द्र नाथ, जगपत, अमरनाथ गुप्ता, मेवा लाल मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Wednesday 29 June 2016

पुलिस ने शातिर एटीएम चोर को किया गिरफ्तार


एसपी ने बताया कि चोर के पास से मिला ८८ हजार रूपया
जौनपुर (सं.) २९ जून। आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय के दिशा निर्देशन में चलाये गये धरपकड़ अभियान के तहत लाइन बाजार पुलिस ने एक एटीएम चोर को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से ८८ हजार रूपये नगद सहित एक एटीएम कार्ड के अलावा अन्य सम्बन्धित सामग्री बरामद हुआ।
जौनपुर में पकड़े गये एटीएम चोर के साथ खड़े थानाध्यक्ष
लाइन बाजार विश्वनाथ यादव, क्राइम ब्रांच के ओम
प्रकाश जायसवाल, जयशील तिवारी। छाया-तेजस टूडे
इस बाबत आरक्षी अधीक्षक ने पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान बताया कि पूरन मोदनवाल निवासी रामदयालगंज थाना लाइन बाजार ने बीते २० मई को पुलिस को बताया कि रामदयालगंज बाजार में स्थित यूनियन बैक के एटीएम से एक व्यक्ति धोखे से मेरा कार्ड बदलकर पैसा निकाल लिया। इस पर धारा ३७९, ४२० भादंवि का अभियोग पंजीकृत हुआ। इस पर थानाध्यक्ष लाइन बाजार विश्वनाथ यादव अपनी टीम के साथ लग गये। इसी दौरान सूचना मिली कि उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त स्टेट बैंक आफ इण्डिया मुख्य शाखा सिविल लाइन के एटीएम के सामने खड़ा है। इस पर थानाध्यक्ष श्री यादव उपनिरीक्षक अखिलेश यादव को तत्काल वहां पहुंचने को कहा जिस पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ लिया।
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त राजीव गौतम उर्फ राजू पुत्र स्व. रामबली गौतम निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा है। उसके पास से ८८ हजार रुपये नगद के अलावा एक एटीएम कार्ड सहित ३ एटीएम कार्ड जैसा प्लास्टिक कार्ड बरामद हुआ। बकौल आरक्षी अधीक्षक अभियुक्त ने बताया कि उसके कार्य में उसका साथी कुलदीप गौतम निवासी मिहरावा थाना सरायख्वाजा सहयोग करता है। श्री कनय ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष लाइन बाजार विश्वनाथ यादव के अलावा उपनिरीक्षक अखिलेश यादव सहित आरक्षी जयशील तिवारी व ओम प्रकाश जायसवाल क्राइम ब्रांच हैं।

जौनपुर में सपा के चारों युवा फ्रंटल संगठनों की हुई समीक्षा बैठक


जौनपुर (सं.) 29 जून। नगर के सदर चुंगी पर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुधवार को चारों युवा फ्रन्टल संगठनों की समीक्षा बैठक समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हिसामुद्दीन की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि व जनपद के युवा प्रभारी के रूप में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अभय यादव रहे।
जौनपुर में सपा के चारों युवा फ्रंटल की समीक्षा बैठक में मुख्य
अतिथि का स्वागत करते फ्रंटलों के जिलाध्यक्ष। छाया-तेजस टूडे
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी दल की रीढ़ होता है। कोई भी लड़ाई तभी जीती जा सकती है जब कार्यकर्ता पूरी मनोयोग से दल की तमाम गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। समाजवादी पार्टी ही एक ऐसा दल है जिसमें नौजवान कार्यकर्ताओं की संख्या मौजूद है। जिला महासचिव श्याम बहादुर पाल ने चारों फ्रन्टल संगठनों की सराहना करते हुये कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
इसी क्रम में पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ ब्रिगेड श्रवण जायसवाल ने कहा कि पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व में युवा प्रभारी के रूप में पूरे प्रदेश में नौजवानों को भेजकर युवा कार्यकर्ताओं की सुधि लेने का जो काम किया है, वह काबिले तारीफ है। पूरे हिन्दुस्तान में समाजवादी पार्टी ही एक ऐसा राजनीतिक संगठन है जो अपने कार्यकर्ताओं के सुख और दुख की खबर लेता रहता है। यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी व छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि हम नौजवानों को जो जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व द्वारा दी गयी है उसे पूरा करते हुये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 2017 में पुनः मुख्यमंत्री मनाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर मजहर आसिफ, पवन यादव, मुन्ना यादव, मुकेश यादव, प्रीतम यादव, लक्ष्मीकान्त यादव, विनोद यादव, लालचन्द यादव, अंसार अहमद, अबुसाद अहमद, जय प्रकाश यादव, पंकज यादव, राय साहब यादव, अशोक यादव, अशोक आजाद, शिव कुमार यादव, संजय यादव, रंजीत सोनकर, ऋषि यादव, अशोक मोदनवाल, रविन्द्र यादव, रजनीश मिश्र, विक्रम सिंह, सत्य नारायण यादव, राकेश कुमार, संजय सोनकर, विनय दूबे, श्याम बिहारी बिन्द, बड़े लाल यादव, उज्ज्वल सहाय यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। समीक्षा बैठक का संचालन मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव कृष्ण कुमार यादव ने किया।

शान्ति समिति की बैठक में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश


जौनपुर (सं.) 29 जून। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक हुई जहां बताया गया इस वर्ष रमजान का अलविदा जुमा 1 जुलाई एवं ईद-उल-फितर पर्व चन्द्र दर्शन के अनुसार 6/7 जुलाई को मनाया जाना सम्भावित है।
जौनपुर में जिला शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित
जिलास्तरीय अधिकारीगण। छाया-तेजस टूडे
उक्त त्योहार शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के उद्देश्य से यह बैठक की गयी जिसमें कलेक्टेªट बार के पूर्व अध्यक्ष यतीन्द्रनाथ त्रिपाठी, रविन्द्र सिंह एडवोकेट, कैलाशनाथ विश्वकर्मा, अली मंजर डेजी, दीवानी बार के अध्यक्ष, महामंत्री अनिल सिंह कप्तान सहित अन्य ने विद्युत, पेयजल, सफाई, सड़क मरम्मत, नागरिक आपूर्ति, चिकित्सा, सुरक्षा आदि के बारे में सुझाव दिया। उन्होंने दिन-रात निरन्तर विद्युत आपूर्ति की मांग किया।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी ने अपना बहुमूल्य सुझाव दिया। अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव ने आश्वासन दिया कि इस बार पहले से बेहतर पुलिस व्यवस्था की जायेगी। सादे कपड़े में महिला एवं पुरूष पुलिस तैनात किये जायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने सुझाव पर सम्बन्धित अधिकारियों को समस्या का निदान करने का निर्देश मौके पर ही दिया।
इस अवसर पर अपर आरक्षी अधीक्षकद्वय रामजी सिंह यादव, अरूण श्रीवास्तव, आईएएस शिवशरण, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर आरपी सिंह यादव, उपजिलाधिकारी केराकत सहदेव मिश्र, शाहगंज रमाकान्त वर्मा, मछलीशहर शतेन्द्र कुमार, मड़ियाहूं रामकेश यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी, शान्ति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

हम गंगा-जमुनी तहजीब में पले-बढ़े


जौनपुर (सं.) 29 जून। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक कोतवाली चौराहे के पास स्थित एक फर्म पर हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल एक व्यापारिक संगठन होने के साथ सामाजिक दायित्वों की पूर्ति हेतु समय-समय पर प्याऊ अथवा दाल वितरण कार्यक्रम लोगों के हित में हमेशा करता रहा है।
जौनपुर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते व्यापार
मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल एवं उपस्थित व्यापारी।
छाया-तेजस टूडे
इसी क्रम में सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने के लिये होली मिलन और ईद मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम करता रहा है। इस वर्ष ईद मिलन समारोह का आयोजन 17 जुलाई दिन रविवार को आयोजित  है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम गंगा-जमुनी तहजीब में पले-बढ़े लोग हैं। इस तरह के कार्यक्रम हमारे आयोजित करके साम्प्रदायिक सोच के लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि कोई भी मजहब हो, हमें सारे मजहब व संस्कृति का सम्मान पूरे मन से करना चाहिये।
इस अवसर पर विवेक सिंह, संजय केडिया, अमर बहादुर सेठ, शिव कुमार साहू, जमाल बासित खां, सुरेन्द्र जायसवाल, राजू जायसवाल, इरफान मंसूरी, फखरे आलम, सुनील गुप्ता, मो. दानिश, अमरनाथ मोदनवाल, पप्पू हरलालका सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अशोक साहू ने किया।

स्थापना दिवस पर होगा राष्ट्रीय पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

    जौनपुर (सं.) 29 जून। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (इजा) द्वारा ‘राष्ट्रीय पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला’ का आयोजन इजा के 16वें स्थापना दिवस पर होगा। उक्त निर्णय रुहट्टा स्थित मुख्य कार्यालय पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रमोद वाचस्पति सहित अन्य के साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा विचार-विमर्श के बाद लिया गया।

    इस मौके पर विरेन्द्र मिश्र विराट, डा. मानिका राव, सुनील श्रीवास्तव, इन्द्रदमन उपाध्याय, नरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. सूर्यबली पाल, सुधीर गुप्त, धमेन्द्र सेठ, महेन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता सहित अन्य ने अपना विचार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता डा. अनिल दूबे आजाद एवं संचालन जिलाध्यक्ष आद्या प्रसाद सिंह ने किया।
    अन्त में जम्मू के पम्पोर इलाके में हुये आतंकी हमले में शहीद हुये भारत के वीर सपूतों तथा इजा के वाराणसी जिलाध्यक्ष राकेश सिंह तथा जौनपुर महिला मोर्चा की जिला सचिव श्रीमती पुष्पलता सेठ के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी।
   यह भी निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षण देने हेतु उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रान्तों से भी पत्रकारिता क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखने वाले विद्वानों को आमंत्रित किया जायेगा। प्रशिक्षणार्थी की न्यूनतम योग्यता इण्टरमीडिएट तथा किसी समाचार पत्र का प्रतिनिधि होना आवश्यक होगा।

Sunday 26 June 2016

जनता त्रस्त, अतिक्रमणकारी मस्त

कराह रही हैं केराकत कस्बे सहित मुख्य मार्ग की सभी सड़कें
आर.एस. यादव
केराकत, जौनपुर (सं.) 26 जून। एक ओर जहां पूरे प्रदेश में सड़कों व मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ सड़कों को दुरूस्त किये जाने का अभियान चल रहा है, ताकि लोगों सहित वाहनों के आवागमन में किसी को कोई परेशानी न होने पाये, वहीं केराकत नगर में इसका कोई भी असर होता नहीं दिखयी दे रहा है। जनता अतिक्रमण करने वालों से जहां बुरी तरह से त्रस्त है, वहीं अतिक्रमण् करने वाले पूरी तरह से मस्त नजर आ रहे हैं। प्रशासन है जो इनके आगे पस्त नजर आ रहा है।
जी हां! यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि केराकत कस्बे सहित प्रमुख मार्गों की हालत देखकर बोल निकल पड़ते है। कस्बे के अंदर की सड़कों की हालत अतिक्रमण के कारण कराह रही है। मुख्य मार्ग जौनपुर-मांझी घाट राजमार्ग की भी हालत बुरी है। कोतवाली चौराहे से सरायबीरू चौराहे तक सड़क की दोनों पटरियों पर अतिक्रमण का दायरा फिर से पैर पसार रहा है। सड़क की पटरी तक लगनेे वाली दुकानों से जहां अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है और आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं बराबर दुर्घटना होने का भी भय बना रहता है।
मजे की बात है कि पुलिस से लेकर स्थानीय अधिकारियों का भी बराबर से इधर से आना-जाना होता रहता है लेकिन किसी का भी ध्यान इधर नहीं जा रहा है। सबसे बुरी स्थिति कस्बे के अंदर की सड़कों की है जहां पटरियों तक अतिक्रमण का दायरा साफ दिखायी देता है। पुराने चौराहे से लेकर नये चौराहे तक अतिक्रमण किस कदर है। इस राह से गुजरने वाला ही बता सकता है। मजे की बात है कि तहसील, उपजिलाधिकारी कार्यालय, कोतवाली, क्षेत्राधिकारी, उपनिबंधक कार्यालय से लेकर यूनियन बैंक भी इसी मार्ग पर है। बावजूद इसके जाम और अतिक्रमण का झाम यहां बराबर दिखायी देता है।
जाम भी ऐसा कि यदि इसके बीच में कोई 4 पहिया वाहन आ जाय तो जाम के चले पैदल भी लोगों का चलना कठिन हो जाता है। यूनियन बैंक व उपनिबंधन कार्यालय के सामने तो जूस आदि का ठेला लगाकर इस प्रकार से आवागमन अवरूद्ध कर दिया जाता है। मानो सड़क पर नहीं, बल्कि घर के सामने ठेला लगा रखा गया है। इसी मार्ग से डाकघर है। ऐसे में यह मार्ग अति व्यस्त होने के साथ सुरक्षा के लिहाज से भी काफी अहम माना जाता है। ऐसे में यहां लगने वाला जाम व अतिक्रमण से बैंक आने-जाने वालों को कई प्रकार के जाखिमों से दो-चार होना पड़ता है। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जा पा रहा है। 
जिलाधिकारी के प्रयासों व प्रशासन की सख्ती से मुख्यालय की सड़कों को देखकर लोगों में उम्मीद जगी थी कि शायद प्रशासन की नजरें केराकत कस्बे की सड़कों की ओर भी इनायत हांेगी लेकिन लोगों का सोचना गलत साबित हो रहा है। स्थानीय प्रशासन इस ओर से पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है।
बताते चलें कि एक समय रहा कि जब कस्बे के अंदर से ही जौनपुर से गाजीपुर का आवागमन हुआ करता था जहां से छोटे-बडे़ सभी वाहनों का आवागमन हुआ करता था। आज उसी मार्ग से छोटे वाहनों का आवागमन कठिन हो गया है। इसकें पीछे बढ़ते अतिक्रमण के साथ दिन-प्रतिदिन सिकुड़ते जा रहे सड़क के दायरे को लोग जिम्मेदार मान रहे हैं। लोगो का कहना है कि प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर ठोस कार्यवाही करने के बजाय महज कोरम पूरा करता आया है।
यही कारण है कि केराकत कस्बे में आवागमन की समस्या दिनों-दिन गहराने के साथ जाम का झाम बढ़ता ही जा रहा है। अब देखना यह है कि तेज-तर्रार जिलाधिकारी जो इन दिनों जिला मुख्यालय को एक नया स्वरूप देने में लगे हुये है, केराकत कस्बे की ओर उनकी नजरें कब इनायत होती है?

प्रत्येक काल खण्ड में होती है अपनी भाषा व शब्दावली

पूविवि में आयोजित शोध प्राविधि एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग विषयक कार्यशाला सम्पन्न
जौनपुर (सं.) 26 जून। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान स्थित कांफ्रेस हाल में सामाजिक विज्ञान संकाय के शोधार्थियों को सम्बोधित करते हुये इलाहाबाद विवि के इतिहास विभाग के प्रोफेसर हेरम्ब चतुर्वेदी ने कहा कि प्रत्येक काल-खण्ड की अपनी भाषा और शब्दावली हुआ करती है। शोध में इसका ख्याल रखना जरूरी है।
पूविवि में आयोजित कार्यशाला के समापन अवसर पर
शोधार्थी को प्रमाण पत्र देते अतिथिगण। छाया-तेजस टूडे
प्रो. चतुर्वेदी शोध प्राविधि एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग विषयक कार्यशाला के समापन सत्र में शोधार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने शोध के समकालीन कालजयी रचनाकारों के साहित्य का अवलोकन भी करते रहे। इससे उत्कृष्ट शोध प्रबंध लेखन में मदद मिलेगी। शोध परिकल्पना एवं शोध प्राविधि में सम-सामयिक दौर की रचनाओं के अध्ययन को भी शामिल करने की जरूरत है। समग्र अध्ययन करने से ही अपने उद्देश्य की प्राप्ति होगी। उन्होंने कहा कि दुनिया की अन्य संस्कृतियों का निदर्शन संग्रहालय एवं पुस्तकों में है। वहीं भारत की पुरातन संस्कृति आज भी सर्वत्र परिलक्षित है।
इसके पूर्व कार्यशाला के तकनीकी सत्र में विद्वान विषय विशेषज्ञ इलाहाबाद डिग्री कालेज के डा. अतुल सिंह ने शोधार्थियों को शोध पत्र लेखन में सांख्यिकी, डाटा एनालिसिस, डाटा प्रजेंटेशन एवं एसपीएसएस आदि पर सारगर्भित जानकारी दी। पुस्तकालय में आये शोधार्थियों को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि के डा. एचके चक्रवर्ती एवं डा. विद्युत मल ने शोध लेखन हेतु वेबसाइट एवं इन्टरनेट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण स्रोतों पर चर्चा किया।
इस अवसर पर प्रो. डीडी दूबे, डा. एके मिश्र, डा. अविनाश पाथर्डिकर, डा. मनोज मिश्र, डा. सुशील सिंह, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. आलोक सिंह, डा. परमेन्द्र विक्रम सिंह, डा. रूश्दा आजमी, श्याम श्रीवास्तव, आनन्द सिंह, करूणा निराला, आशुतोष सिंह, पंकज सिंह सहित तमाम शोधार्थी मौजूद रहे।
समापन सत्र पर सभी शोधार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यशाला का संचालन डा. आशुतोष सिंह, स्वागत आयोजन सचिव डा. वन्दना राय एवं आभार समन्वयक डा. राकेश सिंह ने जताया।

नौ कुण्डीय महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव सम्पन्न

जौनपुर (सं.) 26 जून। गायत्री प्रज्ञा मण्डल-महिला मण्डल जज कालोनी में आयोजित नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं 4 दिवसीय योग शिविर व विराट संस्कार महोत्सव का रविवार को समापन हो गया।
महापूर्णाहुति के पहले देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य अभिषेक मिश्र ने योग के बारे में बताया जिसके बाद शान्तिकुंज से आये भजन गायक बिरला जी ने श्रद्धालुओं को भक्ति व करूणा से भरे भजनों से भाव-विभोर किया। तत्पश्चात् नौ कुण्डीय यज्ञ एवं संस्कारों का अनुष्ठान हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुआंे ने भागीदारी की। यज्ञ 8 पालियों में हुआ जिसके बाद बच्चों का विद्यारम्भ, मुण्डन, जनेऊ आदि संस्कार कराया गया। इस दौरान लगभग 100 नये साधकों ने गुरूदीक्षा ली।
इस दौरान आचार्य राजकुमार भृगु ने कहा कि हमें ईश्वर से निरन्तर प्रार्थना करते रहना चाहिये कि हमारा जीवन चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो लेकिन जितना भी हो, वह हमेशा श्रेष्ठ कार्यों में लगा रहना चाहिये। यज्ञ अवसर पर आयोजक देशबंधु पद्माकर मिश्र ने साधकों को निरन्तर श्रेष्ठ पथ पर अग्रसर होने का संकल्प कराया। साथ ही साधकों से प्रज्ञा मण्डल पर होने वाले साप्ताहिक यज्ञ में भागीदारी की अपील किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, सर्वेश सिंह, आसिफ खान, रामलाल विश्वकर्मा, बाबू राम विश्वकर्मा, मालती सिंह, राधा श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, माया श्रीवास्तव, प्रेमलता मिश्रा, उर्मिला श्रीवास्तव, शगुन श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वरी देवी, दुर्गा साहू, स्नेहलता साहू, आनन्द मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जेसीरेट विंग ने लगाया समर कैम्प

जौनपुर (सं.) 26 जून। जेसीआई की महिला जेसीरेट विंग ने स्टेशन रोड पर बच्चों द्वारा समर कैम्प लगाया जहां सभी ने विभिन्न कार्यक्रम करके लोगों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा आर्ट, नृत्य, गायन कला आदि का प्रदर्शन किया गया। नृत्य में लक्ष्मी सेठ प्रथम, नगमा द्वितीय, जिया तृतीय और आर्ट में माही सेठी प्रथम एवं गायन में दिवांश मौर्य प्रथम आये।
जौनपुर नगर में आयोजित समर कैम्प के समापन पर अव्वल बच्चों
के साथ मौजूद जेसीरेट की पदाधिकारीगण। छाया-तेजस टूडे
इस मौके पर जेसीरेट चेयरपर्सन रत्ना सेठी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को कुछ सीखने का मौका मिलता है। जेसीरेट कोआर्डिनेटर श्रद्धा जायसवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अन्त में मीनाज शेख ने बच्चों के कार्यक्रमों का निर्णय करके पुरस्कार से नवाजा।
इस अवसर पर जेसीरेट सोनी जायसवाल, मंजू जायसवाल, नीतू गुप्ता, किरन सेठ, अनीता सेठ, वन्दना गुप्ता, शालू सेठी, रितू सेठी, श्वेता वाधवा, प्रतिमा सिंह के अलावा तमाम लोगों की उपस्थिति रही।


वैश्य एकता परिषद ने वार्ड अध्यक्षों के मनोनयन की बनायी रणनीति

जौनपुर (सं.) 26 जून। अखिल भारतीय वैष्य एकता परिषद की बैठक नगर के मोहल्ला नखास स्थित निजी स्कूल में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने बताया कि नगर के 31 में से 18 वार्डों में अध्यक्ष बनाना है जिसका निर्धारित समय 10 जुलाई है। 10 जुलाई तक वार्ड अध्यक्षों को मनोनीत करके जिलाध्यक्ष के पास रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा कि परिषद को एक मजबूत संगठन के रूप में खड़ा करने के लिये हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
नगर प्रभारी अविनाष गुप्ता ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिये वार्ड अध्यक्षों की टीम में 10 सदस्य बनाकर जिलाध्यक्ष के पास प्रस्तुत करें। नगर महामंत्री विकास अग्रहरि ने कहा कि 5 वार्डों के अध्यक्षों का मनोनयन मेरे द्वारा किया जायेगा।
बैठक में अष्वनी जायसवाल, रमाषंकर सेठ, इन्द्रजीत देववंषी, मोहित साहू, अनुज गुप्ता, राधेष्याम जायसवाल, संतोष अग्रहरि, ज्ञानचन्द गुप्ता, अवधेष गिरि, राजेष विश्वकर्मा, रवि साहू, षिवा गुप्ता, सियाराम गुप्ता, चन्द्रेष साहू सहित परिषद के तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री विकास अग्रहरि ने किया।

Saturday 25 June 2016

सछास कार्यकर्ताओं ने किया सरकारी योजनाओं का प्रचार

जौनपुर (सं.) 25 जून। समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में शनिवार को नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर जाकर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पम्फलेट बांटा। यह कार्यक्रम ‘अखिलेश अगेन आपरेशन 24’ नामक कार्यक्रम के तहत किया गया।
जौनपुर में ‘अखिलेश अगेन आपरेशन 24’ कार्यक्रम के तहत लोगों
को सरकारी योजनाएं बताते सछास कार्यकर्ता। छाया-तेजस टूडे
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि आजादी के बाद प्रदेश में पहली बार किसी सरकार ने इतनी तेजी से विकास कार्य पर जोर दिया है।
इस अवसर पर कौशल यादव, पवन यादव, अबुजर जैदी, संजय सोनकर, युवराज यादव, हरिकेश सिंह, विनय सिंह, नागेश सिंह, जन्मेजय यादव, शेखर यादव, दिनेश प्रजापति, लालू, विशाल अग्रहरि, सतीश त्रिदेव, अनिल यादव, प्रज्ज्वल यदुवंशी आदि लोग उपस्थित रहे।


राजनीति से प्रेरित होकर कोटेदार कर रहा है कार्य

कोटेदार की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त
आर.एस. यादव
केराकत, जौनपुर (सं.) 25 जून। शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी राशन कार्डों के सत्यापन से लेकर फार्म भरे जाने के बाद भी नयी सूची में हेराफेरी का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे न केवल कार्डधारकों को परेशान होना पड़ जा रहा है, बल्कि गांवों में यह विवाद का कारण भी बन रहा है। मजे की बात है कि तमाम शिकायतों व विवादों के बाद भी न सम्बन्धित महकमा इस पर कड़ा रूख अख्तियार कर पा रहा है और न ही कोटेदारों की मनमानी थम पा रही है।
ऐसा ही एक मामला केराकत तहसील क्षेत्र के तरियारी गांव का बताया जा रहा है जहां के लोगों ने गांव के कोटेदारों की कार्यप्रणाली पर अंगुलियां उठाते हुये उक्त कोटेदार के खिलाफ आवाज बुलंद कर दिया है। उक्त गांव निवासी अजय विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि कोटेदार उन्हें जून माह से राशन देना बंद कर दिया है। पूछे जाने पर कोटेदार ने बताया कि उनका नाम लिस्ट में नहीं है जबकि उन्होंने पूर्व में ही फार्म भर कर जमा किया था तथा उन्हें मई 2016 तक राशन भी मिलता रहा।
उसी गांव प्रेमा देवी, शांति देवी, गंगा प्रसाद विश्वकर्मा, कमला यादव, तहरून्निशा, अनवर, सभाजीत, लालचन्द्र यादव, पीर मोहम्मद आदि ने आरोप कि कोटेदार अपने चहेतों को राशन बांटकर शेष को टरका देता है। कार्ड पर चीनी 3 किलो लिखा जाता है जबकि दिया जाता है मात्र 900 ग्राम। ऐसे में ग्रामीणों के साथ कोटेदार द्वारा न केवल मनमानी की जा रही है, बल्कि दबंगई भी दिखायी जा रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि कोटेदार बदले की भावना से पीड़ित होकर गंवई राजनीति का हिस्सा बनकर रह गया है।

सुहेलदेव एक्सप्रेस का केराकत स्टेशन हो ठहराव

केराकत, जौनपुर (सं.) 25 जून। स्थानीय क्षेत्र के वाशिंदों ने गाजीपुर से दिल्ली जाने वाली सुहलदेव एक्सप्रेस टेªन के केराकत रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग किया है। इस टेªन के केराकत स्टेशन पर ठहराव होने से उन लोगों को काफी राहत होगी जो दिल्ली व आस-पास की नगरों में रहते है और वाराणसी या जौनपुर से ट्रेन पकड़ते हैं। उन्हें अपने क्षेत्र से ही ट्रेन पकड़कर आने जाने की सुविधा मिल जायेगी।
बताते चलें कि केराकत तहसील क्षेत्र से काफी लोग दिल्ली में रहते हैं जिन्हें आने-जाने के लिये वाराणसी या जौनपुर से आना-जाना पड़ता है। जौनपुर-औड़िहार छोटी लाइन के बड़ी लाइन में परिर्वतन होने के बाद टेªनों का प्रचलन प्रारम्भ होने के बाद दिल्ली आदि के लिये गाड़ियों का इधर से आवागमन होने से लोगों को उम्मीद जगी थी कि केराकत में भी इन टेªनों का ठहराव होगा लेकिन ऐसा न होने से लोगो को निराश होना पड़ा है।
क्षेत्रीय लोगों ने रेलमंत्री सहित रेल राज्यमंत्री से सुहेलदेव एक्सप्रेस के केराकत रेलवे स्टेशन पर ठहराव किये जाने की मांग किया है।

स्टेशन पर अराजक तत्वों की बढ़ी सक्रियता

अंधेरा होते ही यात्रियों की बढ़ जाती है परेशानी
केराकत, जौनपुर (सं.) 25 जून। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अराजक तत्वों की बढ़ती सक्रियता से यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं। अंधेरा छाते ही अराजक तत्वों की सक्रियता बढ़ जाने से आस-पास के दुकानदारों से लेकर यात्रियों को भी असुरक्षा का भय सताने लगता है।
जौनपुर-औड़िहार रेलमार्ग पर स्थित केराकत रेलवे स्टेशन क्षेत्र के लोगों के लिये महत्वपूर्ण स्टेशन है। जब से वाराणसी सहित गाजीपुर के लिये पैंसेजर गाड़ियों का चलना प्रारम्भ हुआ है, इसी प्रकार गोंदिया सहित अन्य गाड़ियों का यहां ठहराव होने से यात्रियों की भी भीड़ बढ़ने लगी है।
यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ यहां जेबकतरों व अराजक तत्वों का भी जमावड़ा लगने लगा है जो मौका देखकर यात्रियों से लूटपाट करने के साथ उनका सामान आदि लेकर चलते बनते हैं। रात्रि के समय यहां अंधेरा छा जाने पर इनका आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है जिससे यात्रियों में असुरक्षा का भाव बना रहता है।

अंततः जाना ही पड़ गया एसडीएम सुशील लाल को

सहदेव मिश्रा बनाये गये उपजिलाधिकारी केराकत
केराकत, जौनपुर (सं.) 25 जून। आखिरकार उपजिलाधिकारी केराकत सुशील लाल श्रीवास्तव का अन्यत्र के लिये स्थानान्तरण हो ही गया। नये उपजिलाधिकारी के रूप में बिजनौर से स्थानान्तरित होकर आये 2010-12 बैच के पीसीएस अधिकारी सहदेव मिश्रा ने शनिवार को बाकायदा केराकत के उपजिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया।
इस दौरान उन्होंने पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कहा कि शासन की मंशा को जन-जन तक पहुंचाना तथा सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्रों को मिले, यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व भ्रष्टाचार कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जनता को सुलभ न्याय मिले, इसके लिये उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। नवागत उपजिलाधिकारी श्री मिश्र ने स्पष्ट करते हुये कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और हेराफेरी पाये जाने पर कार्यवाही में देर नहीं की जायेगी।
पत्रकारों द्वारा यहां व्याप्त भ्रष्टाचार और राजस्व कागजों में होने वाले धोखाधड़ी की ओर ध्यान दिलाये जाने पर उन्होंने कहा कि अभी मैं यहां के लिये नया हूं लेकिन यदि ऐसा कुछ यहां हो रहा है तो निश्चित ही जांच कराकर कार्यवाही में तनिक भी देर नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में होने वाली देरी तथा प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में व्याप्त विसंगतियों को दूर किया जायेगा।

शोधकर्ता में खोजबीन की भावना का होना आवश्यक है

जौनपुर (सं.) 25 जून। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान स्थित डा. राज नारायण गुप्त कांफ्रेस हाल में शिक्षा संकाय व सामाजिक विज्ञान संकाय के शोधार्थियों को सम्बोधित करते हुये बुन्देलखण्ड विवि के पूर्व कुलपति प्रो. अविनाश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि शोधकर्ता में खोजबीन की भावना का होना आवश्यक है। प्रकृति ने आपको अच्छा कार्य करने के लिये बनाया है। कुछ बेहतर करने की कोशिश सदैव करते रहना चाहिये।
प्रो. पाण्डेय शोध प्राविधि एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग विषयक कार्यशाला में शनिवार को 21वीं सदी में सीखने की चुनौतियां विषय पर विवि के शोधार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यशाला के तकनीकी सत्रों में विद्वान विषय विशेषज्ञों द्वारा शोधार्थियों को शोध पत्र लेखन पर महत्वपूर्ण एवं सारगर्भित जानकारी दी गयी। 
पूविवि में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये
बुन्देलखण्ड विवि के पूर्व कुलपति प्रो. अविनाश चन्द्र पाण्डेय।
छाया-तेजस टूडे
काशी हिन्दू विवि वाराणसी के शिक्षाश्शास्त्र विभाग की प्रो. गीता सिंह, दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो. डी. गंगाधर, काशी विद्यापीठ के समाज शास्त्र विभाग के प्रो. रमाशंकर त्रिपाठी एवं इलाहाबाद डिग्री कालेज के डा. अतुल सिंह ने शोध प्राविधि, सांख्यिकी, डाटा एनालिसिस, डाटा प्रजेंटेशन, एसपीएसएस सहित शोध के विभिन्न आयामों एवं तरीकों पर प्रकाश डाला। पूविवि के डा. मानस पाण्डेय एवं डा. मनोज मिश्र ने शोधार्थियों को भाषा के महत्व, साहित्य की समीक्षा एवं सन्दर्भ ग्रन्थ सूची तैयार करने की विधि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
पुस्तकालय में आये सभी शोधार्थियों को डा. विद्युत मल ने रिफरेंसबुक्स तथा इडिटेड किताबों पर चर्चा करते हुये शोध गंगा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। संचालन संकायाध्यक्ष डा. एचसी पुरोहित, स्वागत आयोजन सचिव डा. वन्दना राय एवं समस्त आगंतुकों के प्रति आभार डा. आशुतोष सिंह ने ज्ञापित किया।
इस अवसर पर समन्वयक डा. शिवशंकर सिंह, डा. राकेश सिंह, डा. नुपूर तिवारी, डा. अमरेन्द्र सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. रूश्दा आजमी, डा. सुनील कुमार, डा. धर्मेन्द्र सिंह, अनिल श्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव, आनन्द सिंह, पंकज सिंह सहित तमाम मौजूद रहे।


कार्यशाला में शोधार्थियों ने सुविधाओं का किया उपभोग

जौनपुर (सं.) 25 जून। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान स्थित डा. हरिमूर्ति सिंह कम्प्यूटर लैब विवि के शोधार्थियों के लिये नवीनतम सुविधाओं से सुसज्जित है। कार्यशाला के दौरान उपस्थित शोधार्थियों ने लैब में उपलब्ध सुविधाओं का उपभोग किया।
उन्होंने शोध से सम्बन्धित समस्त आधुनिक साफ्टवेयर पर अपने विषय से सम्बन्धित अध्ययन सामग्रियों की पड़ताल की। प्रयोगशाला की प्रभारी डा. करूणा निराला एवं आशुतोष सिंह ने बताया कि इस प्रयोगशाला में एसपीएसएस माइक्रोसाफ्ट आफिस सहित शोध से सम्बन्धित सभी साफ्टवेयर उपलब्ध हैं। शोधार्थियों की सुविधा के लिये हाई स्पीड इण्टरनेट की सुविधा दी गयी है। 
विवि में एमसीए विभाग की शिक्षिका डा. नूपुर तिवारी एवं शिक्षक डा. सौरभ पाल समय-समय पर कम्प्यूटर अनुप्रयोग पर विद्यार्थियों को अपना व्याख्यान दे रहे हैं। अत्याधुनिक प्रयोगशाला का उपयोग कर शोधार्थी बहुत प्रसन्न हैं। उन सभी ने विवि की पहल पर बहुत खुशी जतायी।

श्रीकृष्ण पाण्डेय बने प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष

खुटहन, जौनपुर (सं.) 25 जून। स्थानीय क्षेत्र के रूस्तमपुर के प्रधान श्रीकृष्ण पाण्डेय को अखिल भारतीय प्रधान संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया। इनका मनोनयन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक यादव ने किया है।
इस बाबत नवचयनित श्री पाण्डेय ने स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में बताया कि हमारे संगठन की मांग है कि 73वें संविधान संशोधन के तहत 29 अधिकार ग्राम पंचायतों को सौपें जायं तथा पूरे भारत में समान पंचायती राज व्यवस्था लागू किया जाय जिससे ग्राम पंचायतें तीसरी सरकार के रूप में कार्य कर सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि जनता की समस्याओं व ग्राम प्रधानों के अधिकार को लेकर पूरे प्रदेश में सड़क से संसद तक संघर्ष करते हुये संगठन की मजबूती के लिये कार्य किया जायेगा। सभी जिला व ब्लाक की कार्यकारिणी गठित करके संगठन को मजबूत बनाया जायेगा। इस दौरान क्षेत्र के प्रधानों के बीच खुशी की लहर व्याप्त दिखी।


क्यों शट डाउन होने के बाद भी करेंट की चपेट में आ गया लाइनमैन?

कंट्रोल रूम की लापरवाही से हुआ यह हादसा, हालत चिन्ताजनक
जौनपुर (सं.) 25 जून। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ले में शनिवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब पिछले 3 दिन से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ठीक करते समय अचानक विद्युतकर्मी को करेंट लग गयी। इस हादसे में वह खम्भे से नीचे गिर गया जिससे गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसकी जानकारी होने पर जुटे लोगों की मदद से पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।
मालूम हो कि उक्त मोहल्ले में लगा ट्रांसफार्मर पिछले 3 दिन से खराब पड़ा था जिसकी शिकायत करने पर शनिवार को जेई, लाइनमैन आदि मौके पर पहुंचे। जेई की उपस्थिति में लाइनमैन जय प्रकाश मौर्य निवासी पथरहीं थाना चंदवक खम्भे पर चढ़कर काम कर रहा था कि तभी अचानक शट डाउन हो गया जिसके चलते खम्भे पर चढ़े लाइनमैन करेंट की चपेट आकर खम्भे से नीचे गिर गया।
इस हादसे में वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसको देखकर क्षेत्रीय लोग जुट गये जिनकी मदद से लाइनमैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर उसे ट्रामा सेण्टर के लिये रेफर कर दिया गया। इस घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष लाइन बाजार विश्वनाथ प्रसाद यादव, मियांपुर चौकी प्रभारी पारसनाथ यादव मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। समाचार लिखे जाने तक उसका उपचार चल रहा था।
इस मौके पर क्षेत्र के युवा नेता सुबाष निषाद, समाजसेवी राजकुमार निषाद, गुड्डू निषाद, प्रशांत उपाध्याय, प्रदीप निषाद सहित तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। इसको लेकर लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि कंट्रोल रूम की लापरवाही से हुआ है।

नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़

जौनपुर (सं.) 25 जून। गायत्री प्रज्ञा मण्डल-महिला मण्डल जज कालोनी में आयोजित 4 दिवसीय नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को योग विधा बतायी गयी। इस दौरान योगाचार्य अभिषेक मिश्र ने साधकों को विभिन्न आसनों, मुद्राओं, प्राणायामों, ध्यानों आदि के बारे में विस्तार से बताया।
जौनपुर नगर मंे आयोजित नौ कुण्डीय महायज्ञ में शामिल
सांसद डा. केपी सिंह सहित तमाम भक्तजन। छाया-तेजस टूडे
इसके बाद भजन हुआ जिसके बाद नौ कुण्डीय यज्ञ प्रारम्भ हुआ जो 8 पारियों में सम्पन्न हुआ। यज्ञ के पश्चात् दीक्षा संस्कार, बालकांे का विद्यारम्भ संस्कार, मुण्डन तथा अन्न प्राशन संस्कार एवं गर्भवती श्रद्धालुओं का पुसवन संस्कार सम्पन्न कराया गया। पूर्णाहुति व आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। शाम को 1051 दीपों से दीपयज्ञ कार्यक्रम हुआ जहां प्रेरणादायी भजनों का श्रवण कर लोग मंत्र-मुग्ध हो गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डा. केपी सिंह, प्रज्ञा मण्डल के संचालक देशबंधु पद्माकर मिश्र, सिद्धार्थ सिंह, राहुल सिंह, गीता केशरी, उर्मिला सिंह, अंजू पाण्डेय, पुष्पा शुक्ला, रेखा बरनवाल, चन्द्रकान्ति बरनवाल, रेणुका साहू, मुन्नी साहू, मीरा मौर्या, सतीश मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता यादवेन्द्र चतुर्वेदी, आनन्द मिश्र के अलावा अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

ससुराल वालों ने दामाद को बनाया बंधक

जफराबाद, जौनपुर (सं.) 25 जून। ससुराल आये दामाद को सालों ने बंधक बना दिया जिसकी जानकारी होने पर पहुंची दामाद की मां ने थाना पुलिस को लिखित रूप से अवगत कराया। 
मालूम हो कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कटइया गांव निवासी सोनू निषाद की शादी जफराबाद थाना क्षेत्र के कलन्दरपुर गांव निवासी लाल बहादुर की पुत्री पूजा से 15 जून 2015 को हुई थी। किसी बात को लेकर विवाहिता इस समय अपने मायके थी। सोनू विदाई करने आया तो आरोप के अनुसार ससुराल वालों ने उसे बंधक बना लिया।
उनका कहना है कि पूजा ससुराल नहीं जायेगी और शादी में जितना मेरा खर्च हुआ है, उतना दो तभी तुम्हें छोड़ूंगा। इसकी जानकारी होने पर सोनू की मां शनिवार को आयी और जफराबाद थाना पुलिस को लिखित सूचना देते हुये कार्यवाही की मांग की है।

Friday 24 June 2016

एक दिन में बगावत की आंधी नहीं तैयार हुई

लोजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने कुंवर मनोज ने ग्रहण की सदस्यता
पत्रकार संतोष सेठ के घर पहुंचकर ललित चौधरी ने जताया शोक
जौनपुर। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण चौधरी का शुक्रवार को जनपद आगमन हुआ जहां वे पत्रकार सन्तोष सोनी के पिता की आकस्मिक निधन पर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद जिला कार्यकर्ताओं की टीम
जौनपुर में कुंवर मनोज द्वारा लोजपा की सदस्यता लेने पर
स्वागत समारोह में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष ललित चौधरी
सहित अन्य। 
छाया—तेजस टूडे
उन्हें जिला कार्यालय ले गयी जहां उन्होंने बैठक किया। इस दौरान मिशन 2017 को लक्ष्य मानकर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जनपद के कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान बसारतपुर स्टेट के कुंवर मनोज सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेमघन सरोज ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी के गुण्डई खत्म होने वाली है और बहुजन समाज पार्टी दौलत का अम्बार लगाते-लगाते विघटन के कगार पर खड़ी है। जवाहर बाग काण्ड पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि यह एक दिन में बगावत की आंधी नहीं तैयार हुई है। मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिये। इस दौरान प्रदेश महासचिव देवी प्रसाद गिरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ विजयलक्ष्मी ने भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर इस्लाम खान, दयाराम पाल, कमलेश अग्रहरि, मो. महमूद खान, डा. मायाशंकर सरोज, संतोष सेठ, बुलेन्द्र प्रताप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, किरन यादव, नगीना यादव, विनय यादव, डा. राम विलास, सुरेश सरोज, कल्लू सरोज आदि उपस्थित रहे।

आखिर क्यों चढ़ा विशाल पेड़ पर?

मामला बार-बार शिकायत करने के बाद भी न्याय न मिलने का
जौनपुर। कलेक्टेªट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शुक्रवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब ग्राम प्रधान द्वारा गांव के विकास में की जा रही धांधली व अपना रास्ता अवरुद्ध किये जाने के विरोध में पिछले 5 दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठा व्यक्ति अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई न करने से नाराज होकर जान देने की नियत से जिलाधिकारी न्यायालय के सामने स्थित एक विशाल नीम के पेड़ पर चढ़ गया।
जौनपुर के कलेक्टेªट परिसर में स्थित विशाल पेड़ पर चढ़ा
न्याय न मिलने से क्षुब्ध पीड़ित। छाया—तेजस टूडे
इसकी जानकारी होते ही जिला व पुलिस प्रशासन का हाथ पांव फूल गया। हालांकि मौके पर पहुंचेर अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी व अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव ने किसी तरह आश्वासन देकर उसे मना लिया। पंवारा थाना क्षेत्र मुड़ाव गांव निवासी भानु प्रताप सिंह का आरोप है कि उसका गांव लोहिया गांव में चयनित है। ग्राम प्रधान सारी योजनाओं का लाभ अपने करीबियों को दे रहा है। ग्रामसभा के तालाब पर गांव के दबंग लोग कब्जा कर रहे हैं। द्वारा विरोध करने पर मेरा रास्ता अवरोध करके उस पर कटीले पेड़ लगा दिये गये। साथ ही मेरी नाली भी पाट दी गयी जिसके चलते गन्दा पानी एकत्रित होकर कुएं के पानी को प्रदूषित कर रहा है। आरोप है कि इसकी शिकायत दो बार उपजिलाधिकारी से किया लेकिन इसके बाद भी कोई कर्यवाही नहीं हुई तो वह तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन वह भी कूड़ेदान में चला गया। इसके बाद न्याय के लिये पिछले 5 दिनों से वह कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठा लेकिन इसके बाद किसी अधिकारी ने सुधि नहीं ली तो हताश होकर उसने यह कदम उठाया। इस बाबत पूछे जाने पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उमाकान्त त्रिपाठी ने कहना है कि पीड़ित भानु की शिकायतों की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही पेड़ पर चढ़कर इस तरह का कृत्य करने के मामले में पीड़ित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा।

गोंड समाज ने मनाया महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस

जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा जनपद शाखा द्वारा गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष जगदीश गोंड ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महारानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ जिसके बाद केरारवीर मंदिर सद्भावना पुल से एक शोभायात्रा निकाली गयी जो नगर भ्रमण करते हुये कलेक्टेªट पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। इस मौके पर हीरा लाल, रामदुलार ने जहां महारानी दुर्गावती के जीवन पर प्रकाश डाला, वहीं सुनील कुमार, जनार्दन गोंड, हीरा लाल, सदर अध्यक्ष विनोद गोंड सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस अवसर पर डा. चन्द्रभान गोंड, रमाकांत, रामजनम, रविन्द्र कुमार, शिव कुमार, कमला प्रसाद, पन्ना लाल, बृजेश गोंड, कलावती देवी, रामनाथ, सुरेन्द्र, अम्बिका गोंड सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

पत्रकारिता संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. पाठक का हुआ स्वागत

जौनपुर। छोटे व मझोले समाचार पत्रों की स्थिति बड़ों की तुलना में अत्यन्य दयनीय है। इस विषय पर सरकारों को गम्भीरतापूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। ऐसे समाचार पत्रों के मालिक आर्थिक तंगी के
जौनपुर में पूर्व निदेशक प्रो. राम मोहन पाठक का स्वागत करते
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के लोग। छाया—तेजस टूडे
शिकार होते हैं। उक्त बातें काशी विद्यापीठ वाराणसी के महामना मालवीय पत्रकारिता संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. राम मोहन पाठक ने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय पर उपस्थित पत्रकारों के बीच कही। इसके पहले इजा के पदाधिकारियों ने प्रो. पाठक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रमोद वाचस्पति ने श्री पाठक को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर डा. अनिल दूबे आजाद, डा. आरपी विश्वकर्मा, डा. त्रिभुवन नाथ, धर्मेन्द्र सेठ, राम समुझ यादव, डा. अंगद राही सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष आद्या प्रसाद सिंह ने किया।


...जहां मौत के दरवाजे से हर रोज गुजरती हैं हजारों जिंदगियां

नगर के व्यस्ततम मोहल्ला नखास में काफी जर्जर है राज भवन
तमाम बार शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन मूकदर्शक
जौनपुर। नगर में एक ऐसा मोहल्ला है जहां पर मौत की एक इमारत खड़ी है जो खण्डहर, जर्जर अवस्था में है। यह कब गिर जाय, निश्चित नहीं है। अब तक कई बार इसके बारजे गिर चुके हैं जिससे एकाध लोगों की जानें जा चुकी हैं और न जाने कितने लोग घायल हो चुके हैं। कई बार तो ऐसा हुआ कि इसका बारजा गिरा लेकिन संयोगवश नीचे कोई नहीं था। यह मोहल्ला नगर के ओलन्दगंज-कचहरी मार्ग पर स्थित है जिसका नाम नखास है। मानसून ने जिले में दस्तक दी तो झमाझम बारिश शुरु हो गयी। ऐसे में जहां सड़कों पर नालियों की पानी बहने लगीं, वहीं नखास के पुराने राजभवन का आगे का हिस्सा दो पूर्व की रात रात में अचानक भरभराकर गिर
जौनपुर नगर के मोहल्ला नखास में वह जर्जर  भवन जहां आये
दिन मलबा गिरता रहता है। छाया—तेजस टूडे
गया। यह कोई नयी बात नहीं है, क्योंकि काफी जर्जर हो चुके इस भवन का कुछ न कुछ हिस्सा आये दिन गिरता रहता है। भवन में रहने वाले दर्जनों परिवार अपनी जान हथेली पर रखकर निवास करता है। शायद इसलिये कि इस भवन का किराया न के बराबर है और शहर के हृदय में इतने सस्ते में कोई न किराये का मकान मिलेगा और न ही दुकान। साथ ही इस भवन के बाहर दर्जनों परिवार ऐसे हैं जो गरीब हैं और वहीं पर बांस चीरकर उससे सम्बन्धित सामग्री बनाने का कार्य करते हैं। किसी तरह इनका जीवन चलता है लेकिन यह भी हमेशा सतर्क रहते हैं कि कहीं भवन का कोई हिस्सा उनके ऊपर न गिर जाय। गर्मी के दिनों में ये लोग इसी भवन के बाहर रात में सोते हैं। मानसून की दस्तक से इधर बारिश होने की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिली तो ये लोग घर में सोने लगे, अन्यथा मंगलवार इनके लिये अमंगल ही होता। हर तरफ सिर्फ चीखने-पुकारने व रोने-पीटने की आवाजें ही आती, क्योंकि मंगलवार की रात में हुई तेज बारिश से इस भवन का बारजा अचानक भरभराकर नीचे गिर गया जिससे कोई जनहानि इसलिए नहीं हुई कि रात के सन्नाटे और झमाझम हो रही बारिश में वहां कोई नहीं था लेकिन अंदर निवास कर रहा दर्जनों परिवार तो एक बार फिर सहम सा गया। लोग ईश्वर से प्रार्थना करने लगे कि भगवान आज की रात सकुशल गुजार दो। फिलहाल रात गुजरी और किसी तरह सुबह हुआ तो स्थानीय लोग राजभवन का बारजा गिरा देख ईश्वर को धन्यवाद देने लगे। इतना ही नहीं, शुक्रवार को दिन में भी उक्त जर्जर भवन का कुछ हिस्सा अचानक भरभराकर गिरने लगा जिसके चलते वहां काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। मोहल्लेवासी कई बार जिला प्रशासन से मौत की इमारत को गिराने के लिये कई बार मांग किये जिस पर प्रशासनिक अधिकारी आकर जायजा भी कराया लेकिन मामला फिर ठण्डे बस्ते में चला गया। आखिर जिला प्रशासन इसकी सुधि कब लेगा? आखिर कब तक लोग मौत के साये में जीते रहेंगे? क्या इसका कोई समाधान नहीं है? क्या प्रशासन को किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार है? लोग हमेशा यही कहते रहते हैं कि यहां तो मौत का दरवाजा है जहां हर रोज हजारों जिंदगियां गुजरती रहती हैं।

Thursday 23 June 2016

उत्कृष्ट शोध के लिए घिसी पिटी अवधारणा से बचते हुए होना चाहिए सक्रिय

शोध प्राविधि एवं कम्यूटर एप्लीकेशन विषयक कार्यशाला का हुआ आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय परिसर स्थित डा. राजनारायण गुप्ता, डा. यू पी सिंह एवं संकाय भवन स्थित कांफ्रेंस हाल में गुरूवार को शोध प्राविधि एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषयक आयोजित कार्यशाला के समानान्तर तकनीकी सत्रो में विद्वान विषय विशेषज्ञों द्वारा शोधार्थियों को शोध पत्र लेखन पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। 
विज्ञान संकाय के शोधार्थियों को सम्बोधित करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसबी निम्से ने कहा कि शोध कार्य करते समय आधारभूत ज्ञान के स्रोत पर इमारत खड़ी करने की अवधारणा का ध्यान रखकर कार्ययोजना तैयार करने की जरूरत है। शोधार्थी को घिसी-पिटी अवधारणा से बचते हुए उत्कृष्ट शोध के लिए सक्रिय होना चााहिए। उन्होंने महान भारतीय गणितज्ञों के अनुसंधानो की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। उन्होने शोध विशेषज्ञों से वर्तमान में ज्वलन्त विषयों पर शोध करने की जरूरत पर बल दिया।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि शोध की गुणवत्ता के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज देश में पर्याप्त इंजीनियर हैं लेकिन तकनीशियन कम हो रहे है। शोधकर्ता को वर्तमान से अवगत होते हुए भविष्यगत समस्याओं के निदान के लिए सार्थक शोध करना होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से शोधार्थियों की सोच को व्यापक बनाने की कोशिश की गयी है। 
बीएचयू में रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. लल्लन मिश्र ने विद्यार्थियों को शोध के तरीकों पर विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को मौलिक शोध लेखन पर महत्वपूर्ण टिप्स दिये। 
फ्लोरिडा यूएसए के डा. राकेश कुमार सिंह ने शोध में नई चुनौतियों पर चर्चा की। बीएचयू में समाजशास्त्र के प्रो. एके कौल ने कहा कि वैश्विक कारण के चलते समाजिक विचारधाराओं में बदलाव हुआ है। ऐसे में इसको दृष्टिगत रखते हुए शोध प्राविधि में बदलाव की जरूरत है। 
बीएचयू में प्रबन्ध संकाय के प्रो. शशि श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहा कि समाचार पत्र भी हमें नये-नये शोध विषय की संकल्पना देते रहते है। 
बीएचयू में प्रबन्ध संकाय के प्रो. आरके लोधवाल ने शोध डिजाइन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कि आज का शोधार्थी अपने विषय चयन में ही काफी समय दे देता है, जबकि यह समय वह अपने शोध कार्य में दे सकता है।
समाजिक विज्ञान संकाय के शोधार्थियों को सम्बोधित करते हुए काशी विद्यापीठ के प्रो. राममोहन पाठक ने शोध प्राविधि, मौलिक लेखन एवं स्रोत विषय विद्वानो के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। 
संम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय में शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रो. वाचस्पति द्विवेदी ने शोधार्थियों को शोध प्रबन्ध लेखन पर उपयोगी जानकारी दी। आज कार्यशाला में विश्वविद्यालय के एमबीइ, एचआरडी, एमबीए, कामर्स, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र एवं समाज शास्त्र के पंजीकृत शोधार्थी का अन्तिम दिन था। विज्ञान संकाय के विद्यार्थी कल तक कार्यशाला में उपस्थित रहेगें। शिक्षा संकाय तथा समाजिक विज्ञान संकाय के विद्यार्थी 26 जून तक कार्यशाला में भाग लेंगे। 
विवेकानन्द केन्द्रीय पुस्तकालय में बीएचयू के डिप्टी लाईब्रेरियन डा. संजीव सर्राफ ने शोध हेतु पुस्तकों की महत्ता एवं उनकी उपयोगिता पर चर्चा की।
मानद पुस्तकालयाध्यक्ष डा. मानस पाण्डेय ने जर्नल, टेक्स्ट बुक्स, रिफरेंसबुक्स तथा इडिटेड किताबों के जरिये शोध हेतु विद्यार्थियों को विस्तृत व्याख्यान दिया। पुस्तकालय में आये हुए शोधार्थियों को डा. विद्युत कुमार मल ने शोध गंगा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। 
 कार्यशाला समन्वयक प्राचार्य डा. शिवशंकर सिंह ने शोधार्थियों को शोध प्रबंध लेखन एवं डाटा संग्रहण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। 
इस अवसर पर डा. राकेश सिंह, उप कुल सचिव संजीव सिंह, डा. रामनारायण, डा. एसपी तिवारी डा. राजेश शर्मा, डा. मनोज मिश्र, डा. रशिकेश, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. सुनील कुमार, ऋषि श्रीवास्तव, डा. आलोक दास, डा. सुशील सिंह, डा. आलोक सिंह, डाॅ. के.एस. तोमर, अनिल श्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव, आनन्द सिंह, पंकज सिंह, सहित विश्वविद्यालय के शोधार्थी एंव प्रतिभागी मौजूद रहे। संचालन संकायाध्यक्ष डा. एच.सी. पुरोहित, स्वागत आयोजन सचिव डा. वन्दना राय द्वारा एवं आभार डा आशुतोष सिंह द्वारा  किया गया।

ब्रहम की प्राप्ति, भ्रम की समाप्ति

जौनपुर (सं.) 23 जून। यह सार्वभौमिक सत्य है कि समस्त इन्सान 5 तत्व के पुतले हैं। किसी भी धर्म संस्कृति में पले-बढ़े हों, सभी इन्सान एक ही प्रभु की सन्तान है। जिसने अपने आपको जान लिया अर्थात् सत्य का बोध हो गया, उसकी भटकन समाप्त हो जाती है।
जौनपुर में आयोजित निरंकारी सत्संग समारोह में
संदेश देते केन्द्रीय प्रचारक अब्दुल गफ्फार खान।

छाया-तेजस टूडे
उक्त उद्गार लखमापुर स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन मुफ्तीगंज, सन्त निरंकारी सत्संग भवन हनुआडीह सहित  कोतवाली स्थित नगर पालिका के टाउन हाल के मैदान पर आयोजित निरंकारी सत्संग समारोह में उपस्थित विशाल सन्त समूह को सम्बोधित करते हुये दिल्ली से आये केन्द्रीय प्रचारक सन्त अब्दुल गफ्फार खान ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर डा. सुरेन्द्र कुमार, सतवीर दीवाना, बहन निशा, मेवा लाल, रामबचन यादव, सियाराम, राज बहादुर, उदय नारायण जायसवाल, राजेश प्रजापति, बहन सुनीता, शकील अहमद, श्याम लाल साहू, पिन्टू के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन रमाशंकर जी ने किया।

घटनास्थल पर जायजा लेकर डीएम ने परिवार को दिया सांत्वना

जौनपुर (सं.) 23 जून। भदोही से गिट्टी लदी ट्रक नम्बर यूपी 63 टी 4359 रामपुर बाजार के धनुआं में अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में प्यारी 68 वर्ष पत्नी मेमे सोनकर, अमन 16 वर्ष पुत्र मदन, रिया 8 वर्ष पुत्री वीरेन्द्र, श्रिया 6 वर्ष पुत्री विरेन्द्र की मौके पर मौत हो गयी जबकि 7 लोग घायल हो गये।
जौनपुर के रामपुर थाने में मृतकों के परिजनों को सांत्वना
देते जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी। छाया-तेजस टूडे
घायलों में अंशु 18 वर्ष पुत्री मदन, रोहन 10 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र, श्रेयांशु 7 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र, श्याम 20 वर्ष पुत्र मदन, वीरेन्द्र 33 वर्ष पुत्र मदन, रतन 32 वर्ष पुत्र मेमे, मदन 55 वर्ष पुत्र मेमे हैं। पुलिस ने ट्रक को थाना में जब्त कर लिया।
जानकारी होने पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री सहायता कोष से अधिक से अधिक सहायता दिलाने का अश्वासन दिया। मानक पूर्ण न करने पर जिले से कोई भी अनुदान राशि नहीं दिया जा सकता है।
इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक रोहन पी. कनय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रविन्द्र कुमाार, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर आरक्षी अधीक्षक देहात अरूण श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं रामकेश यादव, तहसीलदार केडी शर्मा, क्षेत्राधिकारी अकबर हुसैन, जितेन्द्र कृष्ण सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

डीडीएस में आयोजित तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन

जौनपुर (सं.) 23 जून। डीडीएस वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चल रहे 3 दिवसीय शिविर का समापन गुरुवार को हो गया। इस दौरान शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न प्राणायाम व योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया।
जौनपुर में आयोजित तीन दिवसीय शिविर के समापन अवसर
पर छात्र-छात्राओं का योगा सिखाते डा. हेमंत। छाया-तेजस टूडे
इस मौके पर प्रशिक्षक डा. हेमंत जिला प्रभारी युवा भारत पतंजलि ने कहा कि योग के जरिये युवाओं के अंर्तशक्ति का विकास होता है। युवाओं की शक्ति का केन्द्र भी योग है। हमें अपने पूर्वजों से सीखने की जरुरत है। वह योग के बदौलत ही लम्बी आयु तक जीते थे, स्वस्थ रहते थे।
संचालिका आरती सिंह ने विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज से सभी विद्यार्थी अपने घर पर योग करेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर आज पूरा विश्व योग कर रहा है और पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इसमें पीछे नहीं है। ऐसे में सभी लोग दवा की तरह योग को अपनायें और इसे अवश्य करें।
इस अवसर पर शिक्षक गुरुपाल सिंह, संदीप, माधवी, मीनू सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में डायरेक्टर डीपी सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।


जमीन पर कब्जा करने का विरोध करना महंगा पड़ा

जौनपुर (सं.) 23 जून। जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव निवासी मेवा लाल ने गुरूवार को अपने परिवार के साथ आरक्षी अधीक्षक के दरबार में पहुंचकर गुहार लगायी।
जौनपुर में आरक्षी अधीक्षक से शिकायत करने
जाता घायल कुनबा। छाया-तेजस टूडे

पीड़ित के अनुसार गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग मेरे घर पर चढ़ आये और आबादी की जमीन पर कब्जा करने लगे। विरोध करने पर वे सभी लोग लामबंद होकर मारने लगे। बीच-बचाव करने पर परिवार के सभी सदस्यों को उन लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। इससे सभी को गम्भीर चोटें आयीं। 
इसकी लिखित सूचना थाना पुलिस को दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। हताश होकर पूरा कुनबा आज आरक्षी अधीक्षक के दरबार मंे पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करे हुये न्याय की गुहार लगाया है।


9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव शुरू

जौनपुर (सं.) 23 जून। गायत्री प्रज्ञा मण्डल-महिला मण्डल जज कालोनी में तीन दिवसीय 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव का शुभारम्भ गुरूवार को जल कलशयात्रा से हो गया। इस दौरान 251 पीत वस्त्रधारी कन्याएं व बहनें अपने सिर पर कलश रखकर प्रातः साढ़े 8 बजे निकलीं।
जौनपुर नगर में निकाली गयी भव्य कलशयात्रा में
शामिल पीत वस्त्रधारी महिलाएं। छाया-तेजस टूडे
नगर भ्रमण करते हुये कलशयात्रा प्रज्ञा मण्डल पहुंचकर समाप्त हो गयी। यात्रा के समय लोगों के जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण गूंज उठा। इस दौरान प्रज्ञा मण्डल के संचालक देशबन्धु पद्माकर मिश्र ने कहा कि कलश विश्व ब्रह्माण्ड की कल्याणकारी शक्तियों का प्रतीक है।
इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित हुआ। सायं 5 बजे से शान्ति कुंज हरिद्वार से आयी संतों की टोली द्वारा भक्ति भजन व प्रवचन कार्यक्रम हुआ। इसके बाद वर्तमान वैज्ञानिक विकास के साथ आध्यात्मिकता और मानवता की प्रतीक प्राचीन भारत की गौरवशाली संस्कृति के समन्वय पर बल दिया गया।
इस अवसर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिषेक मिश्र, आनन्द मिश्र, मोहन लाल श्रीवास्तव, राम लाल, सतेन्द्र श्रीवास्तव, मुनीब सोनकर, निर्मला राय, पुष्पा शुक्ला, सुनील मिश्र, रेखा बरनवाल, सरोजलता विश्वकर्मा, अनिल सेठ, पूजा, गीता, बेबी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जुलाई में आंदोलन की बनेगी रणनीति

जौनपुर (सं.) 23 जून। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां शिक्षकों ने बीते 19-20 जून को मथुरा में आयोजित प्रान्तीय ग्रीष्मकालीन शैक्षिक संगोष्ठी में लिये गये निर्णयों व उसकी सफलता पर प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि संगठन ने सर्वसम्मत से पुरानी पेंशन बहाली को प्रथम मांग बनाते हुये इसकी बहाली हेतु जुलाई में कर्मचारी संगठनों के साथ वार्ता कर आंदोलन के लिये व्यापक स्तर पर रणनीति बनायी जायेगी। इसके अलावा मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव, डा. राकेश सिंह, जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जिला मंत्री सुधाकर सिंह सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
बैठक का संचालन सुधाकर सिंह ने किया। इस अवसर पर विजय बहादुर यादव, रविन्द्र प्रसाद मिश्र, डा. रणजीत सिंह, मो. आजम खां, जय प्रकाश सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे, राम अचल यादव, परमात्मा यादव सहित अन्य शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।

सीडीओ पीसी श्रीवास्तव की राज्यकर्मियों ने की भव्य विदाई

जौनपुर (सं.) 23 जून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संयुक्त तत्वावधान में जनपद से स्थानान्तरित मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द श्रीवास्तव के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया।
जौनपुर से स्थानान्तरित हुये सीडीओ प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव
की विदाई करते कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव सहित अन्य।
छाया-तेजस टूडे
समारोह की अध्यक्षता कर रहे परिषद एवं महासभा के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर व बुकें देकर श्री श्रीवास्तव का स्वागत किया। इसके बाद परिषद के पदाधिकारियों ने श्री श्रीवास्तव को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा जौनपुर से पुराना नाता है। मेरे पिता जी यहां चकबन्दी अधिकारी रह चुके हैं। छात्र जीवन से ही मेरा जौनपुर आना-जाना रहा है। यहां काम करने की इच्छा भी रही तथा काफी समय तक रहा भी।
इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी संघ, यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था, व्यंग्य तरंग, कायस्थ कल्याण समिति, चित्रगुप्त सभा, आंगनबाड़ी, मातृ शिशु कल्याण सहित विभिन्न संगठनों ने उन्हें सम्मानित किया।  कार्यक्रम का संचालन महासभा के युवा अध्यक्ष व पत्रकार संजय अस्थाना ने किया।
इस अवसर पर सीबी सिंह, उपेन्द्र सिंह, जीएन दूबे, चन्द्रशेखर सिंह, राजबली यादव, सरिता सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, मुराली सिंह, संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट, अशोक श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, सुरेश अस्थाना, रवि श्रीवास्तव, विजय अस्थाना, लालमनी सिंह, केडी यादव, अश्वनी जायसवाल, बाबा धर्मपुत्र अशोक, प्रमोद, प्रदीप, जेपी सिंह, बांके लाल श्रीवास्तव, दयाल सरण श्रीवास्तव, सुभाष अग्रहरि, मनीष श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, सुनील अस्थाना एडवोकेट, शशिमोहन अस्थाना, रवि श्रीवास्तव, सुनीत श्रीवास्तव, रोशन श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कर्मचारी आदि मौजूद रहे।