Pages

Friday 22 July 2016

राजस्थानी मेले में दिखा भारतीय संस्कृति की झलक

मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित मेले में गिफ्ट आइटम से लेकर ड्रेस मैटेरियल्स की हुई खरीदारी
सुरेश गांधी
वाराणसी। मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी गंगा के तत्वावधान में कैंटोमेंट स्थित होटल सूर्या में राजस्थानी मेला का आयोजन किया गया। मेले में तरह-तरह के लगे उत्पाद स्टालों में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को
मिली। मेले में रंग-बिरंगी लिबास, सजावटी सामान और पकवान लोगों को खूब भाया। मेले का उद्घाटन सनबीम समूह की निदेशिका भारती मधोक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान स्टालों पर लगे उत्पादों की महिला उद्यमियों के हुनर को खूब सराहा गया। मेले में 80 से ज्यादा स्टाल लगे थे। स्टालों पर फैंसी ज्वेलरी, स्टाईलिश ड्रेस मैटेरियल्स के साथ डिजाइनर कुर्ती डिमांड में रही। महिलाएं रेडिमेड सहित अन्य उत्पादों की खरीददारी की। किसी ने गिफ्ट आईटम की खरीदारी की तो किसी ने राखी त्योहार को ध्यान में रखते हुए भाई की कलाई पर सजाने को मनभावन राखी की। लड्डू-गोपाल की भी खरीदारी हुई। मेला संयोजिका कविता भालोटिया, मधु तुलस्यान, शालिनी शाह, सरोज तुलस्यान ने सभी का अभिनंदन किया। आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष अनिता भालोटिया, सचिव मीरा मोरोलिया, सीमा भावना अग्रवाल, गौरी केडिया, मीना गोयल, रीना डिडवानिया, श्रद्धा अग्रवाल, अंजू सर्राफ, आरती अग्रवाल, नीतू मुरारका, गौरी केडिया, रेनू गोयल, नमिता आदि सक्रिय रहीं।

No comments:

Post a Comment