Pages

Friday 29 July 2016

विदिशा जायसवाल ने लगाया नियमित योग कक्षा

सैकड़ों महिलाओं को बताया गया योग कर गुर
जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। पतंजलि योग समिति हरिद्वार द्वारा जनपद में चलाये जा रहे 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में योग गुरू अचल हरीमूर्ति की सानिध्य में योग का गुर सिखने वालों द्वारा जगह-
जौनपुर नगर के मोहल्ला नखास में आयोजित नियमित
योग कक्षा मंे महिलाओं व युवतियों को योग का गुर बतातीं
विदिशा जायसवाल। छाया- तेजस टूडे
जगह नियमित योग कक्षा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नखास में श्रीमती विदिशा जायसवाल द्वारा नियमित योग कक्षा लगाया गया जहां प्रत्येक दिन प्रातः 5 से 7 बजे तक महिलाओं, युवतियों सहित अन्य लोगों का योग का गुर बताया गया। श्रीमती जायसवाल द्वारा यह नियमित योग कक्षा 1 से 31 जुलाई तक चलाया गया जहां सूर्य नमस्कार, कपाल भाति, भस्त्रिका, अनलोम-विलोम, ताड़ासन, वृक्षासन आदि प्राणायाम व योगा बताया गया। इस दौरान पतंजलि योग समिति के सह प्रान्त प्रभारी योग गुरू अचल हरिमूर्ति भी अपनी उपस्थिजि दर्ज कराकर लोगों को योग का गुश्र बताये। इस अवसर पर शीला देवी, शिपाली जायसवाल, सौम्या साहनी, मुन्ना निषाद, शालिनी जायसवाल, अंजली जायसवाल, प्रिति निषाद, रामजी, रिंकी निषाद, दीपू जायसवाल, संगीता निषाद, रीता जायसवाल, प्रियंका निषाद, रूपा निषाद, तेजस्वी, शीला निषाद, तेजवी, सुनन्दा निषाद, कमलेश कुमार, शुभांशू जायसवाल, वैभव कुमार, योगेश जायसवाल के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment