Pages

Thursday 28 July 2016

ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये 31 अगस्त तक करें आवेदन

जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित पिछड़ा वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगारों को ‘ओ‘
file photo
लेवल का कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 में प्रशिक्षण दिलाया जाना है जिसके लिये आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। प्रशिक्षण के लिये इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है तथा आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिये। आवेदक बेरोजगार हो एवं किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृृत्ति न लेता हो। ‘ओ‘ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष होगी। इस योजनान्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ड्वैक से मान्यताप्राप्त कार्यरत संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा ‘प्रथम आगत प्रथम पावक‘ के सिद्धान्त के आधार पर चयन कर प्रशिक्षण देने वाली संस्था को भेजा जायेगा और संस्था में लाभार्थियों द्वारा प्रवेश देकर प्रतिपूर्ति की धनराशि 10000 रूपये को छोड़कर शेष धनराशि जमा करने की रसीद प्रस्तुत करने पर 10000 रूपये तक की प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा सीधे संस्था को बिना किसी विलम्ब के दी जायेगी। यदि लाभार्थी द्वारा संस्था को पूरी फीस जमा कर दी गयी है तो ऐसी स्थिति में इसकी रसीद को सम्बन्धित संस्था से सत्यापित कराने के बाद 10000 रूपये तक की प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा सीधे लाभार्थी को उसके बचत खाते में भुगतान की जायेगी। प्रशिक्षण के उपरान्त तत्सम्बन्धी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र ड्वैक द्वारा निर्गत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र आवेदक जिनके माता-पिता, अभिभावक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 19884 रूपये तथा शहरी क्षेत्र में 25546 रूपये से अधिक न हो। निर्धारित प्रारुप पर आवेदन पत्र दो प्रतियों में प्रमाणित जाति, आय एवं शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ 31 अगस्त तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय विकास भवन प्रथम तल में जमा कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment