Pages

Thursday 28 July 2016

शहरी बेरोजगार के स्थायी आजीविका हेतु डूडा ने लिया साक्षात्कार

जौनपुर (सं.) 28 जुलाई। दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डी.ए.वाई.-एन.यू.एल.एम.) के घटक स्व-रोजगार कार्यक्रम (एसईपी) के अर्न्तगत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने
वाले अर्द्ध व्यवसायरत/बेरोजगार परिवारों को लघु उद्यम/स्वरोजगार स्थापित कर स्थायी आजीविका की व्यवस्था करने हेतु एसईपी कार्यक्रम के अर्न्तगत गठित टास्कफोर्स कमेटी की बैठक 28 जुलाई 2016 को उमाकान्त त्रिपाठी, एडीएम/परियोजना निदेशक डूडा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें एम0पी0 सिंह परियोजना अधिकारी डूडा, जगत नारायण सिंह सहायक आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र, पुनीत कुमार शुक्ला, शाखा प्रबन्धक सिंडिकेट बैंक, ओम प्रकाश यादव, कर अधीक्षक, सहायक परियोजना अधिकारी डूडा आर0पी0 यादव, सिटी मिशन मैनजर वसीम सिद्दीकी उपस्थित रहे। टास्कफोर्स कमेटी के समक्ष व्यक्तिगत ऋण के लिए कुल 102 ऋण आवेदन पत्र तथा समूह ऋण के लिए 02 आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित करने हेतु रखे गये। लाभार्थियों के साक्षात्कार के उपरान्त टास्कफोर्स कमेटी द्वारा व्यक्तिगत ऋण के लिए 61 आवेदन पत्र तथा समूह ऋण के लिए 02 आवेदन पत्र बैंकोें को प्रेषित करने हेतु अनुमोदित/स्वीकृत किया गया। व्यक्तिगतण ऋण के 18 आवेदन पत्र कमेटी द्वारा निरस्त कर दिये गये। 23 लाभार्थियों द्वारा कमेटी के समक्ष उपस्थित न होने पर उनके आवेदन पत्र पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।

No comments:

Post a Comment