Pages

Wednesday 27 July 2016

लोजपा ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में किया धरना-प्रदर्शन

जौनपुर (सं.) 27 जुलाई। लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेमधन सरोज व संयोजक झुल्लन अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान
जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन
करते लोजपा के कार्यकर्ता। छाया- तेजस टूडे
प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से किया। साथ ही संचालन नगर अध्यक्ष इस्लाम खान ने किया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष श्री सरोज ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार निरंकुश तानाशाह की तरह सत्ता का दुरूपयोग कर रही है। बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का दोहन किया जा रहा है। लोहिया आवास, राशन कार्ड आदि बनवाने के नाम पर धनउगाही किया जा रहा है जो निन्दनीय है। इसी क्रम में श्री अंसारी ने जफराबाद क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कुप्रबन्धन पर आक्रोश जताते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का क्रियान्वयन प्रदेश सरकार सही ढंग से नहीं कर रहा है। कोटेदार गरीबों का अनाज खा जा रहे हैं। गैस सिलेण्डर, समाजवादी पेंशन व लोहिया आवास के नाम पर प्रधानों द्वारा 2 से ढाई हजार रूपये तक की वसूली की जा रही है। दलितों व गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है। अन्त में महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर श्यामूदीन, राय साहब बिन्द, शम्भू गौड़, मो. रशीद अंसारी, अनिल राजभर, इम्तियाज अली, उर्मिजा राजभर, इस्लाम खान, महमूद खान, डा. राम विलास, कमलेश अग्रहरि, संतोष सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment