Pages

Friday 29 July 2016

समीक्षा बैठक में दर्जनों अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश

सीडीओ ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सदर की शिकायतों पर दी चेतावनी
जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बीती रात कलेक्टेªट सभागार में शिकायतों के निस्तारण समय से न करने वाले अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान पता चला कि राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री की आनलाइन 163 शिकायतों में से 48 निस्तारित व 115 अवशेष, मुख्यमंत्री संदर्भ आनलाइन 76 शिकायतों में से 17 निस्तारित व 59 अवशेष, जिलाधिकारी के यहां आनलाइन 218 शिकायतों में से 88 निस्तारित व 130 अवशेष तथा जिलाधिकारी जनसुवाई के दौरान 340 शिकायतों में से 190 निस्तारित व 150 अवशेष हैं। साथ ही विभागवार समीक्षा करते हुये 2 दिन के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर राकेश पटेल व तहसीलदार सदर केएन तिवारी की अधिक शिकायतों पर चेतावनी दिया। बैठक में अनुपस्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम, द्वितीय, तृतीय, अधिशासी अभियंता जल निगम निर्माण शाखा, डीपीआरओ, पीडी, डीएफओ, अधिशासी अभियंता सिंचाई, शारदा सहायक खण्ड 36, 39, अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड, क्षेत्रीय प्रबन्धक दूरसंचार, एलडीएम, प्रोबेशन अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड, जिला जन विकलांग अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रबन्धक रेलवे, खण्ड विकास अधिकारी बदलापुर, महराजगंज, मुंगराबादशाहपुर, धर्मापुर, उपायुक्त उद्योग, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपी स्टेट एग्रो लिमिटेड, जिला खाद्य प्रसंस्करण उद्यान अधिकारी, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर आरक्षी अधीक्षक देहात अरूण श्रीवास्तव, नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र, जिला विकास अधिकारी दयाराम, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, आईएएस शिव शरणप्ता, ज्वाइंट मजिस्टेªट मछलीशहर सतेन्द्र्र कुमार, एसडीएम मड़ियाहूं रामकेश यादव, केराकत एस. मिश्रा, शाहगंज रामाकान्त, एसओसी आरबी सिंह, डीएसओ डा. आरके तिवारी सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment