Pages

Tuesday 26 July 2016

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 29 जुलाई को घेरेगा विधानसभा

बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को गिरफ्तार करो: पुष्पा सिंह 
लखनऊ। बेटी के अपमान के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी करने की माँग करी। महासभा की
राष्ट्रीय महासचिव पुष्पा सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी आवास पहुंचा और बसपा नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर एसीएम प्रथम सन्तोष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।राष्ट्रीय महासचिव पुष्पा सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन में बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित बसपा नेताओं ने जिस तरीके से अभद्र भाषा का प्रयोग किया वह निन्दनीय है हम सब उसकी निन्दा करते हैं। माँ, बेटी, पत्नी का जिस तरीके अपमान हुआ है मायावती नारी समाज से माफी माँगते हुए बसपा नेताओं पर कार्यवाही करे वरना अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 29 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बसपा की होगी। प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर सिंह ने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर जब भाजपा दयाशंकर सिंह पर कार्यवाही कर सकती है तो फिर बसपा अपने नेताओं पर कार्यवाही क्यों नही कर रही बसपा दोहरा मापदण्ड क्यों अपना रही है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पुरजोर तरीके से मांग करती है कि बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की तुरन्त गिरफ्तारी हो और उनको भी बसपा से निष्काशित किया जाय। ज्ञापन सौपने वाले मे पुष्पा सिंह चौहान, उदयशंकर सिंह, प्रीत कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह रघुवंशी, संतोष कुमार सिंह, गोपाल सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, जगन्नाथ सिंह, अनूप सिंह, नीलम आदि शामिल थे। (यूएनएस)

No comments:

Post a Comment