Pages

Tuesday 26 July 2016

धरने पर बैठे पूर्वांचल कैम्पस के शिक्षक

सेवा वितरण पांच साल न करने का मामला
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षकों का सेवा वितरण पाँच साल का कुलपति द्वारा नहीं दिया जा रहा है जबकि शासनादेश में पाँच साल के सेवा वितरण का प्रावधान है। कुलपति साक्षात्कार
लेने के बाद ही कार्यकाल बढ़ाने पर अड़े है जबकि पहले से संविदा पर कार्य कर रहे शिक्षक कुलपति के नये आदेश को न मानने पर अड़े हुए है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को संविदा पर कार्यरत शिक्षक धरने पर बैठ गये और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। गौरतलब हो कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षकों का सेवा वितरण न बढ़ाये जाने का मामला तूल पकड़ लिया है। कुलपति ने कार्य समिति की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से रखकर पास कराने के पक्ष में है जबकि संविदा पर शिक्षक कुलपति के किसी भी नये आदेश को मानने को तैयार नहीं है। शिक्षकों का कहना हैं कि जिन संविदा शिक्षकों की तैनाती साक्षात्कार के बाद की गई है और शासनादेश में सेवा वितरण पाँच साल तक करने का प्रावधान है तो इन शिक्षकों का दोबारा साक्षात्कार लेने का क्या औचित्य है। सूत्रों की मानें तो कुलपति साक्षात्कार लेकर सेवा वितरण बढ़ाने के पक्ष में इसलिए है कि कुछ नये शिक्षकों को रखा जाय और पहले से संविदा पर कार्य कर रहे कुछ शिक्षकों की छुट्टी कर दी जाय लेकिन शिक्षक कुलपति के इस रणनीति को सफल न होने देने के लिए संकल्प ले चुके हैं और इसी संकल्प के साथ मंगलवार को परिसर में धरना शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment