Pages

Tuesday 26 July 2016

सदन में गूंजा बच्ची के साथ दिल्ली में रेप का मामला

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार साल की एक बच्ची के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किए जाने का मामला आज सदन में गूंजा. इस घटना की आज राज्यसभा में कडी निंदा की गई. सांसदों ने आरोपी के खिलाफ
कठोर कार्रवाई की मांग की. सदन की बैठक शुरू होने पर राज्यसभा में द्रमुक की कनिमोई और सपा की जया बच्चन ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि गंभीर रुप से घायल पीडित अस्पताल में है. कनिमोई ने कहा कि इस घटना से पीडित को जो मानसिक आघात पहुंचा है उससे वह आजीवन नहीं उबर पाएगी. उन्होंने कहा ‘‘यह एकमात्र घटना नहीं है. देश भर में बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. दुख की बात यह है कि हम इन घटनाओं के प्रति अधिक संवेदनशील नहीं हैं. कनिमोई ने सरकार से आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा ‘‘हमें ऐसे मामलों से निपटने के लिए कठोर कानूनों की जरुरत है. जया बच्चन ने कहा कि पिछले कुछ सत्रों के दौरान उन्होंने ऐसी घटनाओं पर चर्चा के लिए कई बार नोटिस दिए लेकिन उनके नोटिस स्वीकार ही नहीं किए गए. ‘‘हम हर तरह की ज्यादतियों के बारे में चर्चा करते हैं लेकिन उन ज्यादतियों के बारे में चर्चा नहीं करते जो महिलाओं से संबद्ध होती हैं. घटना पर दुख जाहिर करते हुए उप सभापति पी जे कुरियन ने सहमति जताई कि अत्यंत कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से कहा ‘‘यह सुनिश्चित करें कि कठोर कार्रवाई की जाए और इस मामले में जो भी कदम उठाएं उसके बारे में सदन को सूचना दें. नकवी ने कहा कि सरकार इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा करती है और दोषी के खिलाफ कानून के कठोर प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. जया ने जानना चाहा कि सरकार आखिर क्या कार्रवाई करेगी. उन्होंने जब बहस के लिए जोर दिया तब कुरियन ने उन्हें फिर से नोटिस देने को कहा. कुरियन ने कहा ‘‘आप चर्चा के लिए नोटिस दीजिये. उस पर सभापति विचार करेंगे। (यूएनएस)

No comments:

Post a Comment