Pages

Friday 29 July 2016

आशा कार्यकत्रियों ने किया चक्काजाम, लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

मछलीशहर, जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। हौसला पोषण योजना प्रशिक्षण में भाग लेने आयी आशा कार्यकत्रियों ने अपने साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुये शुक्रवार को खण्ड विकास कार्यालय के सामने मछलीशहर-जंघई मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारंे लग गयीं। घण्टे भर बाद पहुंचे कोतवाल ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। 
जौनपुर के मछलीशहर में जंघई मार्ग पर जाम लगायीं आशा
कार्यकत्रियांे को समझाते कोतवाल। छाया-तेजस टूडे
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर हौसला पोषण योजना के बारे में जानकारी देने हेतु ग्राम प्रधानों, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकत्रियों की बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी व सीडीपीओ की संयुक्त अध्यक्षता में बुलायी गयी। आशा कार्यकत्रियों ने आरोप लगाया कि दूर-दराज गांवों से आयीं महिलाओं को बैठक में काफी देर तक खड़ा रखने के बाद गंदा खुला बिस्किट थमा कर घर जाने को कह दिया गया। इतना ही नहीं, इस योजना का विशेष अंग होने के बाद भी उनके प्रति उपेक्षात्मक व्यवहार किया गया।
इससे नाराज कार्यकत्रियों ने नारेबाजी करते हुये खण्ड विकास कार्यालय के सामने जंघई मार्ग पर जाम लगा दिया। जानकारी होने पर पहुंचे कोतवाल ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। वहीं इस बाबत सीडीपीओ मुन्नी देवी का कहना है कि उपेक्षा का आरोप गलत है। जिस खुले बिस्किट को लेकर वे प्रदर्शन कर रही थीं, उसका कोई बजट नहीं था। मैंने मानवता के कारण अपनी तरफ से व्यवस्था कराया था। चक्काजाम करने वालों में सुधा गिरी,  निशा, गायत्री तिवार, मंजू सिंह, गीता यादव, उर्मिला, संगीता पाल, शर्मिला, रेनू सिंह, शकुंतला सहित तमाम कार्यकत्रियां प्रमुख रहीं।

No comments:

Post a Comment