Pages

Monday 25 July 2016

युवा उद्योग व्यापार मण्डल ने जीएसटी बिल का किया विरोध

लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग के चौड़ीकरण का होगा विरोधः विवेक सिंह
जौनुपर (सं.) 25 जुलाई। अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक जिलाध्यक्ष विवेक सिंह की अध्यक्षता में जायसवाल धर्मशाला सब्जी मण्डी में हुई जहां जीएसटी बिल का विरोध एवं लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग के
जौनपुर में युवा उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक को
सम्बोधित करते जिलाध्यक्ष विवेक सिंह  एवं
उपस्थित अन्य पदाधिकारीगण। 
छाया- तेजस टूडे
चौड़ीकरण का मुद्दा छाया रहा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जीएसटी बिल के प्रावधान में टैक्स अदायगी में देरी होने या हिसाब-किताब में त्रुटि होने पर व्यापारियों को 5 वर्ष की सजा का प्रावधान रखा गया है जो गलत है। जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग के चौड़ीकरण पर कहा कि निश्चित रूप से जनपद का विकास होना चाहिये लेकिन व्यापारियों को उजाड़कर नहीं, क्योंकि हमारा शहर ऐतिहासिक धरोहर के रुप में जानी जाती है। नगर अध्यक्ष आलोक सेठ व मनमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि किसी प्रकार से व्यापारियों का क्षति होता है तो सारे व्यापारी एकजुट होकर सड़क पर संघर्ष करने को बाध्य होंगे। जिला कोषाध्यक्ष मो. दानिश एवं विनोद मौर्या संयुक्त रुप से कहा कि व्यापारी संगठन की रीढ़ की हड्डी होता है। सभी ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सिराजुद्दीन खां, अभिताष गुप्ता, देवेश श्री, हेम सिंह, गुड्डू केडिया  अमित जायसवाल, राकेश जायसवाल, योगेश साहू, मो. फैज, पवन शर्मा, बिसमिल्लाह खान, विशाल बरनवाल, सरदार रिन्टू सिंह, बिल्लू सिंह, संदीप साहू, पवन सिंह, अनिल सिंह, प्रमोद मौर्य सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे। संचालन मो. जावेद सिद्दीकी ने किया।

No comments:

Post a Comment