Pages

Friday 29 July 2016

श्रमजीवी विस्फोट में एक बांग्लादेशी दोषी करार, दूसरे पर 2 को फैसला

जौनपुर । जौनपुर के सिंगरामऊ स्टेशन के पास हरपालगंज रेलवे क्रासिंग पर 28 जुलाई 2005 को हुए श्रमजीवी एक्सप्रेस बम विस्फोट कांड में आरोपी रोनी उर्फ आलमगीर को स्थानीय कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी करार दिया।
सजा पर फैसला शनिवार को होगा। दूसरे आरोपित ओबेदुर्रहमान पर 2 अगस्त को फैसला होगा। इस घटना में 12 लोगों की मौत हुई थी और पांच दर्जन के लगभग लोग घायल हुए थे। पिछले 11 वर्षों से चल रही सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बुधिराम यादव ने फैसला सुनाया है। रोनी उर्फ आलमगीर और ओबेदुर्रहमान दोनों बांग्लादेश के निवासी हैं। जनरल बोगी में हुए विस्फोट के मामले में ट्रेन के गार्ड जफर अली ने जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। (यूएनएस)

No comments:

Post a Comment