Pages

Friday 29 July 2016

केराकत में लालफीताशाही की भेंट चढ़ रहा खाद्यान्न वितरण योजना

केराकत, जौनपुर (सं.) 29 जुलाई। सरकार द्वारा लागू खाद्य वितरण योजना लालफीताशाही की भेंट चढ़ता नजर आने लगा है। प्रारम्भिक दौर में ही यह योजना कोटेदारों व खाद्य आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की जननी बन गयी है। जिनको योजना को ईमानदारी से लागू करने व पात्रों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, वे स्वयं आंखों पर पट्टी बांधे लूट-खसोट को बढ़ावा देने में अप्रत्यक्ष रूप से लगे हों तो यह कैसे उम्मीद की जा सकती है कि पात्रों को योजना का लाभ मिल रहा है।
मालूम हो कि केराकत विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा भैरोभानपुर के प्रधान बाल गोविन्द ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्रक देकर गांव के कोटेदार पर सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में भारी अनियमितता किये जाने का आरोप लगाते हुये जांच की मांग किया। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्ति निरीक्षक जांच के नाम पर औपचारिकताएं पूरी कर कोटेदार को बचाने व संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं जो शासन व प्रशासन की मंशा व जनहित के विरूद्ध है। प्रधान ने निष्पक्ष जांच व कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाही न होने पर इसकी शिकायत जिलाधिकारी सहित उत्तर प्रदेश शासन से करने की चेतावनी दिया है।

No comments:

Post a Comment