Pages

Friday 29 July 2016

फिर सुलगने लगी कच्ची शराब की भट्टियां

लखनऊ। माल पुलिस की मिली भगत के चलते कच्ची शराब के कारोबारी एक बार फिर से सक्रिय हो गये है। जिससे एक बार फिर से माल थाना क्षेत्र के गांवो कच्ची शराब की भट्टियां सुलगने लगी है। जहरीली शराब का
सौदा पुलिस सुविधा शुल्क लेकर करा रही है। वहीं आबकारी विभाग भी खाना पूर्ति कर अपनी पीठ को थपथपा रहा है। माल इलाके में फिर से जहरीली शराब के कारोबारी अपने व्यवसाय में पूरी तरह संलिप्त देखे जा सकते हैं। पुलिस को सुविधा शुल्क देकर यह व्यवसाय फिर से फलने फूलने लगा है। क्षेत्र के रामनगर, गहदों, कैथनखेड़ा, केड़ौरा, सुर्तीखेड़ा, आभाखेड़ा, कल्याणपुर, माल, गौरैया, नौबस्ता, नबीपनाह, बाजार गांॅव, बीरपुर, जगदीशपुर, थावर, हसनापुर, अमृतखेड़ा आदि दर्जनों गांॅव सहित जहरीली शराब का कारोबार चल रहा है। देखा जाये तो पुलिस के नाक के नीचे थाने से 100 मीटर की दूरी पर कच्ची शराब की दर्जनों भट्टियां आज भी धड़ल्ले से धधक रही हैं। पुलिस अभी तक इन कारोबारियों पर अंकुश नहीं लगा सकी। जबकि देखा जाये तो जहरीली शराब से हादसा होने पर आबकारी विभाग भी अपनी पीठ थपथपाने के लिए गांॅव पहंॅुच जाते हैं। ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद भी आबकारी विभाग क्षेत्र में नहीं दिखायी पड़ते हैं। जहरीली शराब को और जहरीली करने के लिए कारोबारी कई तरह के कैमिकल जैसे यूरिया, नीम, ईष्ट, दुधारू पशुओं को लगाने वाले इंजेक्शन आदि कई जहरीले पदार्थों का मिश्रण करते हैं। बीती 11 जनवरी को मलिहाबाद के दतली गांव में 52 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत होने के बाद भी आबकारी विभाग व पुलिस विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा। (यूएनएस)

No comments:

Post a Comment