Pages

Tuesday 26 July 2016

मोतिहारी के तेतरिया खैरवा में तनाव, ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को फूंका

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण के तेतरिया खैरवा में पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच टकराव की खबर है. प्राप्त सूचना के मुताबिक इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस जिप्सी को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस
पर फायरिंग का आरोप लगाया है. तनाव को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है. जानकारी के मुताबिक इलाके में किसी बात को लेकर दो संप्रदायों के बीच तनाव की खबरें मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच भिड़ंत होने की सूचना है. बताया जाता है कि पुलिस फायरिंग में चार ग्रामीण घायल हो गये. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों की साइकिल को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की जिप्सी को फूंक दिया. ग्रामीण पुलिस अधिकारी पर फायरिंग का आरोप लगा रहे है. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं. उधर, एसपी जितेंद्र राणा ने फायरिंग की बात स्वीकारी है. हालांकि ग्रामीणों के घायल होने की बात को उन्होंने अफवाह बताया है। (यूएनएस)

No comments:

Post a Comment