Pages

Sunday 24 July 2016

डोप टेस्ट में फेल हुए पहलवान नरसिंह

नई दिल्ली। ओलंपिक शुरू होने से 10 दिन पहले भारत को करारा झटका लगा जब 74 किलो फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव नाडा द्वारा कराये गए डोप टेस्ट में नाकाम रहे जिससे रियो ओलंपिक में उनकी
भागीदारी भी खतरे में पड़ गई है. राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की कि नरसिंह के बी नमूने में भी प्रतिबंधित स्टेरायड के अंश पाये गए हैं. वह कल नाडा की अनुशासन पेनल के सामने पेश हुआ था. नाडा डीजी ने कहा, ‘नरसिंह प्रतिबंधित स्टेरायड के सेवन का दोषी पाया गया है. उसका बी नमूना भी पाजीटिव निकला. जब उसका बी नमूना खोला गया तब वह खुद भी मौजूद था. उन्होंने कहा,‘वह कल अनुशासन पेनल के सामने पेश हुआ. पेनल ने इस मसले पर और रिपोर्ट मांगी है. मुझे उम्मीद है कि पेनल जल्दी कार्रवाई करेगी. हमें तब तक इंतजार करना होगा. यह पूछने पर कि क्या नरसिंह रियो ओलंपिक नहीं खेल सकेगा, अग्रवाल ने कहा, ‘अभी कुछ कहना कठिन है. हम जल्दी ही प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश करेंगे. मैं अभी कोई कयास नहीं लगा सका.रियो ओलंपिक के लिये नरसिंह का चयन विवादित हालात में हुआ था क्योंकि ओलंपिक दोहरे पदक विजेता सुशील ने 74 किलो वर्ग में दावेदारी ठोकी थी. नरसिंह ने चूंकि विश्व चौम्पियनशिप के जरिये कोटा हासिल किया था तो उसे तरजीह दी गई. इसके लिये हालांकि उसे लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। (यूएनएस)

No comments:

Post a Comment